अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची ग्राम स्थित एक जमीन को फर्जीवाड़ा कर बेच देने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर जिलानी मोहल्ला के मीरा देवी ने अहियापुर थाना में आवेदन दिया है। फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने का आरोप अहियापुर के बैरिया पैगंबरपुर कोल्हुआ के संतोष कुमार व उसके भाई संजीव कुमार पर लगाया है।
आवेदन में कहा गया कि गलत वंशावली बनाकर उसे मृत बता कर उनकी जमीन बेची गई है। दोनों भाइयों ने सीतामढ़ी जिला के बेलसंड थाना के भेरहर माल पताही के माधो भगत, अहियापुर के कोल्हुआ पैंगबरपुर के कुणाल रंजन व शिवहर के तरियानी थाना के तरियानी छपरा बंसतपरम गांव के कौशल किशोर सिंह के नाम से जमीन बेची है। फर्जीवाड़ा कर बनाए गए दो दस्तावेज में दोनों भाइयों ने कहा है कि मीरा देवी उसकी दादी थी। जिसके नाम से सर्वे खतियान है। आपसी बंटवार में संतोष कुमार व संजीव कुमार के हिस्से में मिला है। मीरा देवी ने आवेदन में कहा है कि वह जीवित है। उसके तीन पुत्र हैं। अभय कुमार, अतुल कुमार व अमित कुमार। ये तीनों जीवित हैं। संतोष व संजीव ने अपने को स्वर्गीय अमरनाथ प्रसाद का पुत्र बताया है। जबकि अमरनाथ प्रसाद नाम का उसे कोई पुत्र नहीं है। अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। इसकी वे जांच करा रहे हैं।
Source : Dainik Jagran