सोशल मीडिया पर एक ऐसे लैंडलाइन फोन की फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, इसमें मोबाइल जैसी स्क्रीन और लैंडलाइन की तरह बॉडी है. यह फोटो जर्मनी के ट्विटर यूजर Niki Tonsky ने शेयर की है.
My 88 year old father is convinced these are coming back!!! pic.twitter.com/Es3RJRMZpo
— Colleen Reiter (@colleenareiter) November 30, 2021
इस फोटो में जो लैंडलाइन फोन नजर आ रहा है, वह टेबलेट और टेलीफोन रिसीवर का मेल है. इस टैबलेट में सभी ऐप्स नजर आ रहे हैं, जो कि एक एंड्रॉयड या आईफोन में पाए जाते हैं. यही नहीं, इसमें कैमरा, गूगल क्रोम और वॉट्सऐप भी है. लोगों को ये फोटो देखकर यकीन नहीं हो रहा था कि ये सच में कोई फोन है या फिर फोटो एडिट किया गया है.
I still have one of these.
It's from 1938 or 1939. pic.twitter.com/M4txoypNTX— 🌊Protect Ukraine Nasty Women Democracy&Our Votes (@PursuingMciver) November 30, 2021
जब इसे लेकर रिसर्च की गई, तो पाया कि यह कोई फोटो एडिटिंग नहीं हैं. बल्कि सच में एक गैजेट है. दरअसल, इस फोन को KT5(3C) कहते हैं, जो बैटरी और सिम कार्ड स्लॉट वाला एक ‘वायरलेस टैबलेट’ या लैंडलाइन है.’
The phone is KT5(3C), and it’s actually a wireless tablet with battery and SIM card slot. Even crazier than I imagined! pic.twitter.com/3tJzdGiWiQ
— @[email protected] (@nikitonsky) November 29, 2021
Niki Tonsky ने इसे 29 नवंबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. अब तक करीब 11 लाख से ज्यादा लोग इस फोटो को लाइक कर चुके हैं. वहीं, 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. इसी के साथ कई लोगों ने इस पर फोटो के जरिए फनी रिप्लाई भी दिए हैं. ऐसे ही कुछ ट्वीट्स को हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
We’ve come full circle pic.twitter.com/SuBb2K3W54
— @[email protected] (@nikitonsky) November 29, 2021
— CactusJamie (@TheCactusJamie) November 29, 2021
Omg. I want this. https://t.co/kyBdzywfTy
— Raheel Khursheed (@Raheelk) December 1, 2021
तो वहीं, कुछ ट्विटर यूजर्स ने इस फोटो को देखकर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ”मेरे दादा जी को लग रहा है कि जैसे लैंडलाइन फोन वापस आ रहे हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इसे देखकर मुझे मेरा नोकिया 8110+ याद आ गया.” वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, ”मुझे तो इस बारे में पता ही नहीं था कि ऐसे भी फोन होते हैं.”
https://twitter.com/confused_atypic/status/1465699537532567567
Finally, an Android _phone_!
🤪 https://t.co/piKxZtyXoH— Wireless Janitor (@JussiKiviniemi) November 30, 2021
I remember being 9 years old listening to some reporter on NPR talking about the newly-announced iPhone in 2007 and this is exactly what I pictured https://t.co/sKXUDP8H8J
— forrest (@fundamental4est) November 30, 2021