बिहार की सियासत में अभी उथल पुथल मचा हुआ है। इसी बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, लखीसराय समेत कई जिलों के डीएम का तबादला कर दिया है। आईएएस केके पाठक से भिड़कर सुर्खियों में आए पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय भेज दिया गया है। वहीं शीर्षत कपिल अशोक पटना के नए डीएम बने हैं।
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है। गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी भागलपुर के नए डीएम बनाए गए हैं। वहीं भागलपुर के मौजूदा डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का डीएम बना दिया गया है जबकि मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार को गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनाती की गई है। एसएफसी के सीएमडी रजनीकांत को लखीसराय का डीएम बनाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव मकसूद आलम को सीएम हाउस से हटाकर गोपालगंज का नया डीएम बनाया गया है।