मुज़फ़्फ़रपुर- चमकी बुखार को लेकर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है. 24 घंटे डॉक्टरों और स्टाफ की तैनाती की गई. इतना ही नहीं वरीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि समय-समय पर कभी भी जाकर औचक निरीक्षण करें और ड्यूटी से गायब कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें.
इसी कड़ी में शुक्रवार की देर रात मोतीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पीएचसी के सभी करने से ड्यूटी में तैनात थे. वहां मौजूद मिले सभी कर्मियों और डॉक्टरों को एसडीओ ने कई निर्देश भी दिए और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए धन्यवाद भी दिया. साथ ही साथ कहा कि अगर हम सभी तत्पर होकर अपना कार्य करें तो कोई कार्य नहीं है जो संभव नहीं है. यह कहकर एसडीओ ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को हौसला बढ़ाया.
वही पूछे जाने पर इसमें पश्चिमी बृजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर चमकी बुखार को देखते हुए बनाए गए प्रोटोकोल के तहत औचक निरीक्षण किया था .जिसमें मोतीपुर पीएचसी में सभी कर्मी मौजूद मिले सभी को कई निर्देश भी दिया है और उपस्थित डॉक्टरों और स्टाफ को धन्यवाद भी दिया है और हौसला भी बढ़ाया है ताकि उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं और काम करने में उन्हें भी हिम्मत मिले.