बिहार के डिप्टी सीएम, लालू यादव के छोटे लाल और नीतीश कुमार के सहयोगी तेजस्वी यादव के जन्मदिन है। इस मौके राजद के पटना ऑफिस पर सैकड़ों महिलाएं उनसे मिलने पहुंची थीं। ये महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं और सहायिकाएं हैं जो अपने विभिन्न मांगों को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रही हैं। गुरुवार को तेजस्वी यादव से मिलने और उन्हें चुनावी वादा याद दिलाने के लिए महिलाएं राजद कार्यालय पर पहुंच गईं। उनकी मुलाकात सरकार से तो नहीं हुई लेकिन लाठी और वाटर कैनन के बल पर उन्हें खदेड़ कर भगा दिया गया। पटना पुलिस ने जमकर उनकी धुलाई कर दी।
तेजस्वी यादव आज 34 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर राजद कार्यालय में जन्म दिवस मनाने की तैयारी चल रही । इसे देखते हुए वहां पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पटना में विधानसभा सत्र के दौरान प्रदर्शन कर रहीं सैकड़ो आंगनबाड़ी महिलाएं तेजस्वी यादव से अपनी बात कहने पार्टी कार्यालय पर पहुंच गईं। सभी महिलाएं सड़क पर बैठ गईं जिससे रोड जाम हो गया। ऑफिस में किसी के जाने का रास्ता नहीं बचा। उसके बाद भारी संख्या में महिला और पुरुष जवानों को बुला लिया गया और उन्हें बल पूर्व खदेड़कर हटा दिया गया। इस दौरान वाटर कैनन से उन्हें भिंगा दिया गया और लाठी का भी प्रयोग किया गया।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने उन्हें स्थाई नौकरी और वेतनमान दिलाने का आश्वासन दिया था। जन्मदिन पर बधाई देने के साथ उनके वायदे को याद दिलाने के लिए आए हैं। लेकिन इन महिलाओं को आरजेडी ऑफिस पहुंचना बहुत महंगा पड़ा। पुलिस वालों ने पहले उन्हें हटाना शुरू किया। जब नहीं मानीं तो वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई। उसके बाद भी महिलाएं हटाने को तैयार नहीं हुईं तो लाठी के बल पर उन्हें खदेड़ दिया गया। भगाने के दौरान कई महिला गिरकर चोटिल भी हो गईं।
Source : Hindustan