बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों का रिश्ता जगजाहिर है. राखी सलमान को अपना भाई मानती हैं. वहीं, सलमान भी भाई होने का पूरा फर्ज निभाते हैं और हर मुश्किल समय में राखी की मदद के लिए खड़े रहते हैं. शायद यही वजह है कि राखी और सलमान के रिश्ते अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खटकने लगे हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के बाद अब राखी सावंत को धमकी दे डाली है.
राखी को मिले धमकी भरे ईमेल
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने राखी सावंत को धमकी भरे ईमेल भेजे हैं, जिसमें एक्ट्रेस को सलमान खान से दूर रहने की चेतावनी दी है. बिश्नोई के गैंग ने ईमेल में ये भी दावा किया है कि वे मुंबई में कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद सुपरस्टार सलमान खान को जान से मार देंगे.
राखी ने अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में धमकी भरे ईमेल के बारे में जानकारी दी है. राखी ने बताया- वो (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) कह रहे हैं कि अगर तुमने सलमान खान के बारे में बात की तो हम तुम्हें मार देंगे. लेकिन मैं सलमान खान के बारे में बात करूंगी, क्योंकि जब मेरी मां बीमार थी, तब उन्होंने मेरी मां की मदद की थी.
‘कैंसर से मेरी मां को बचाने के लिए उन्होंने 50 लाख रुपये खर्च किए थे. मैं क्यों ना उनके बारे में बात करूं? उन्होंने (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने सिद्धू मूसेवाला को भी मार डाला. जब इंसान जिंदा है तो क्या हमें उसके लिए स्टैंड नहीं लेना चाहिए.’
राखी ने ये भी बताया कि उन्हें जो धमकी भरे ईमेल मिले हैं, उसके लिए वो कोई लीगल एक्शन नहीं ले रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मैं कोई एक्शन नहीं ले रही हूं. मैं डरी हुई और कंफ्यूज्ड हूं. मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए? मैं ये भगवान के ऊपर छोड़ती हूं.
कब आए राखी को धमकी भरे ईमेल?
राखी को प्रिंस माफी शख्स के नाम के एक व्यक्ति से दो ईमेल मिले हैं, जो खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से होने और गोल्डी बराड़ समूह से संंबंध होने का दावा करता है. पहला ईमेल राखी को 18 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर भेजा गया था और दूसरा ईमेल भी इसी दिन दोपहर 1 बजकर 19 मिनट पर भेजा गया.
पहले ईमेल में क्या लिखा था?
राखी सावंत को जो धमकी भरा ईमेल मिला उसमें लिखा था- राखी हमारी तेरे साथ कोई लड़ाई नहीं है. तू सलमान खान के मामले में इन्वॉल्व मत हो वरना तुझे बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी. तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे में ही मारेंगे. वो कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा ले. अबकी बार उसे सिक्योरिटी में ही मारेंगे. लास्ट वॉर्निंग है राखी तेरे लिए. वरना फिर तू तैयार रहना.
दूसरे ईमेल में क्या लिखा था?
दूसरे ईमेल में लिखा था- राखी हम तेरे को लास्ट बार समझा रहे हैं. इसके बाद नहीं बोलेंगे. सलमान खान को कोई नहीं बचा सकता. हमें किसी का कोई डर नहीं है. सलमान का घमंड तोड़ना है. बहुत घमंड है उसके अंदर पैसे और पावर का. या तो वो भाई गोल्डी से बात करे या मरने के लिए तैयार हो जाए. उसको उसके घर के बाहर ही मारेंगे बहुत जल्दी.
सलमान को कई बार मिल चुकी हैं धमकियां
सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. हाल ही में 10 अप्रैल की रात को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सलमान को लेकर एक धमकी भरा कॉल आया था. कॉलर ने फोन पर अपना परिचय जोधपुर के गौरक्षक रॉकी भाई के रूप में दिया था. शख्स ने पुलिस को कॉल करते हुए कहा था, वो 30 अप्रैल को सलमान को खत्म कर देगा.
इससे पहले 18 मार्च 2022 को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था, जिसमें एक्टर से बात करने की बात कही गई. ये मेल रोहित गर्ग के नाम से मिला था. ई-मेल में लिखा था ‘गोल्डी बरार को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना. मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो. फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है. अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा…’ .
सलमान को धमकी मिलने के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है. एक्टर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है.
Source : Hindustan