पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को तीन अलग-अलग स्रोतों से जान से मारने की धमकियां मिली हैं। इनमें से एक कॉल करने वाले ने खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया, जबकि दूसरी धमकी दुबई से दी गई। तीसरी धमकी सोशल मीडिया पर मयंक सिंह नामक व्यक्ति द्वारा दी गई, जो झारखंड के अमन साहू गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए अपनी सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बिहार के डीजीपी और पूर्णिया रेंज के डीआईजी को भी इसकी सूचना दी है। जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अज्जू लॉरेंस ने वाट्सऐप पर पहले एक फोटो भेजा और इसके बाद नौ बार कॉल किया। कॉल का जवाब न मिलने पर वॉइस मैसेज के जरिए यह धमकी दी गई कि पप्पू यादव, चाहे पटना, दिल्ली या पूर्णिया में हों, कहीं भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।
धमकी भरे ऑडियो संदेश में धमकी देने वाला कहता है कि वह पहले पप्पू यादव की इज्जत करता था, लेकिन कॉल न उठाकर यादव ने बड़ी गलती की है। इसके अतिरिक्त, मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पप्पू यादव को धमकाया और उन्हें “औकात में रहकर राजनीति करने” की हिदायत दी।
कुछ समय पहले पप्पू यादव ने सरकार से अनुरोध किया था कि अगर अनुमति दी जाए तो वे लॉरेंस बिश्नोई का सफाया मात्र दो घंटे में कर सकते हैं।
वायरल ऑडियो
पूर्णिया से सांसद @pappuyadavjapl को लारेंस बिश्नोई गैंग ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। #LawrenceBishnoi #pappuyadav pic.twitter.com/0ZLARa8L2x
— Aviral Singh (@aviralsingh15) October 28, 2024
Bagh ka kareja Pappu Yadav ji ko Lawrence Bishnoi gang ne call karke dhamkaya hai.
Ye theek baat nahi hai. Kaash kanoon ne Pappu Yadav ji ko ijazat de di hoti to wo do-hafte pehle hi 24 ghante me Bishnoi gang ko tabah kar dete aur aaj kisi ki call karne ki himmat nahi hoti. pic.twitter.com/TKoY2HZLra
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) October 28, 2024
MP Pappu Yadav has requested increased security from the Indian government, citing threats from the Lawrence Bishnoi gang, and warned that both the central and Bihar governments would be responsible for his safety pic.twitter.com/NU1e5faGlw
— IANS (@ians_india) October 28, 2024