लक्ष्मी चौक स्थित मां लक्ष्मी-गणेश मंदिर में दीपावली के दिन तीन क्विंटल लड्डू का भोग लगाया जाएगा। साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर भी लगाया जाएगा। इसके माध्यम से श्रद्धालु मां लक्ष्मी व गणेश के दर्शन के साथ लाइव पूजा-अर्चना देख सकेंगे।
यह निर्णय शुक्रवार को मंदिर परिसर में हुई बैठक में लिया गया। साथ ही चार नवंबर को मनाई जाने वाली दीपावली के अवसर पर होने वाले लक्ष्मी-गणेश पूजा की तैयारियों पर चर्चा की गयी। पंडित हरिशंकर त्रिवेदी ने बताया कि रंग बिरंगी लाइट और फूलों से मंदिर व उसके आस-पास के इलाके को सजाया जाएगा। माता लक्ष्मी और गणेश का भव्य शृंगार किया जाएगा। लड्डू का प्रसाद भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच वितरण भी किया जाएगा। मौके पर कृष्ण मोहन, लक्ष्मण प्रसाद, अमित कुमार, शिंटू कुमार और शंभू प्रसाद भी थे।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏