मोतीपुर के बरियापुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में लेदर व प्लग एंड प्ले क्लस्टर खुलेगा। इसके लिए बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) ने कवायद शुरू कर दी है। बरियापुर औद्योगिक क्षेत्र की 64 एकड़ जमीन पर यह क्लस्टर खुलेगा। इसके लिए चेन्नई के एक कंसल्टेंट की टीम सोमवार को बरियापुर औद्योगिक क्षेत्र पहुंची।
टीम ने क्लस्टर के लिए जरूरी आधारभूत संरचना का जायजा लिया। औद्योगिक क्षेत्र की जमीन, आसपास की सड़कें, नाले व बाजार आदि के बारे में जानकारी ली। टीम जल्द ही क्लस्टर निर्माण के लिए बियाडा को डीपीआर देगी। इसके बाद क्लस्टर निर्माण के लिए टेंडर किया जायेगा। इसमें तीन माह का समय लगने की संभावना जतायी गई। बियाडा के उप महाप्रबंधक रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि लेदर क्लस्टर में जूते, चप्पल, बैग, पर्स, बेल्ट व जैकेट आदि उत्पादों का निर्माण होगा, जबकि प्लग एंड प्ले क्लस्टर में बिजली वायरिंग से जुड़े सामान का उत्पादन व एसेम्बलिंग होगी।
बरियापुर में प्रस्तावित लेदर व प्लग एंड प्ले क्लस्टर से एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। यह मुजफ्फरपुर जिले का दूसरा क्लस्टर होगा।
एक लेदर क्लस्टर बेला औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत है। यहां पर करीब पांच सौ लोग कार्यरत हैं। बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार ने लेदर क्लस्टर का जायजा लिया था। साथ ही वे मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र पहुंचकर निर्माणाधीन इथनॉल की फैक्ट्रियों का निरीक्षण किये थे।
Source : Hindustan