BIHAR
प्रिय सुशांत – एक ख़त तुम्हारे नाम, पढ़ना और सहेज कर रखना

रविवार को तुम्हारे इस दुनिया से कूच कर जाने की खबर मिली।सब कहते हैं तुमने खुद फाँसी लगा ली। पूछ सकती हूँ आख़िर क्यों?
तुम्हारी ज़िंदगी क्या बस तुम्हारी थी , उस पिता की नहीं जिन्होंने बालपन में तुम्हें अपने कंधे पर दुनिया दिखायी होगी। तुम्हारी ज़िंदगी पर कुछ हक़ तो उन बड़ी बहनो का भी रहा होगा जो तुम्हारे जन्म पर फूले ना समायी होंगी। और उस माँ के त्याग का क्या, जिन्होंने तुम्हें नौ महीने तक अपनी कोख में खून से सींचा होगा। उनका शरीर भले हीं तुम्हारे साथ ना था, लेकिन उनके आशीष से हीं तो तुम बॉलीवुड के दिग्गजों को पछाड़ आए थे। जानती हूँ उनका तुम्हारे 16 वर्ष के आयु में तुम्हें छोड़कर चले जाना ईश्वर की गलती थी। लेकिन ईश्वर को ग़लतियाँ अलाउड हैं। उन्हें सवालों के जवाब नहीं देने पड़ते। इन बातों को तुमने उस कम उम्र में भी कितनी बहादुरी से समझ लिया। तुम हार नहीं माने, हर जंग जीती। पढ़ाई से लेकर अभिनय की दुनिया तक अपना लोहा मनवाया और वो भी ऐसा की तुम्हारा परिवार हीं नहीं तुम्हारा प्रांत, तुम्हारा देश तुम्हारे नाम से इतराता रहा। तुम करोड़ों के प्रेरणा स्त्रोत बने।सच कहूँ तो तुम्हारे चमक के सामने फ़िल्मी महकमे की नयी पीढ़ी बिल्कुल फिंकी दिखती है।
तुम्हारे मुस्कुराहट सबने देखी बस तुमने उसके पीछे छिपें दर्द को देखा। वह शायद इसलिए की परदेस में तुम अकेले थे। और फ़ोन और विडीओ पर कोई भी परिवार चेहरे और उसके पीछे छिपी बातों को पढ़ नहीं पाता।
काश कि तुम्हें हर दिन किसी ने गले लगाया होता । काश कि हर दिन किसी ने तुम्हारे ललाट को चूमा होता और तुमसे यह कहा होता कि तुम्हारी माथे की शिकन अब मेरी है। और तुम्हारे मुश्किलों को तुमसे बाँट लिया होता। बस कहने में ही तो देरी हुई थी कि तुम्हारा होना ही काफ़ी है।काश की तुमने अपने पिता की चौड़ी छाती को निहारा होता। अपनी बहनो की राखी की डोर को सहेजा होता।
तुम्हारा जाना हर उस युवा की क्षति है जो छोटे दायरों में बड़ा ख़्वाब देखता है।तुम्हारा जाना हर उस माँ की क्षति है जो औलाद को गिरकर भी चलना सिखाती है।हर उस पिता की क्षति है जो अपने औलाद को तूफ़ानो से लड़ना सिखाते है। माना कि कुछ लोगों ने तुम्हें नकारा होगा, पर तुमने अपनो को नज़र अन्दाज़ क्यों किया? तुम्हारा यूँ चले जाना मन से जाता ही नहीं। तुम तुम्हारे नहीं , हम सबके थे।
यह सही नहीं था सुशांत! तुम बहुत याद आओगे 😢💐
Courtesy : Anupama Kumar Jyoti
BIHAR
सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर दिल्ली में होगा एक सड़क का नामकरण, सुशांत की याद में स्कॉलरशिप की घोषणा

दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयूज गंज में एक सड़क का नाम जल्द ही दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाएगा। इलाके के नगर निकाय ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
आज सुशांत का 35वां जन्मदिन है। वह पिछले साल 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने घर में मृत मिले थे। उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिये अभिनेता को याद किया, जिनकी अचानक मौत होने का मामला काफी दिन चर्चा में रहा था।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एडीएमसी) में कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त ने सितंबर 2020 में सड़क का नाम अभिनेता के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एसडीएमसी सदन ने कल अपनी बैठक में इसे मंजूरी दे दी।
भाजपा की अगुवाई एसडीएमसी में एंड्रयूज गंज वार्ड से कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त ने नगर निगम की नामकरण एवं पुन: नामकरण समिति को इस बारे में एक प्रस्ताव भेजा था।
समिति को भेजे लिखित प्रस्ताव में पार्षद ने कहा था कि सड़क संख्या आठ में बड़ी संख्या में बिहार से संबंध रखने वाले लोग रहते हैं। प्रस्ताव में दावा किया गया था कि उन्होंने ही एंड्रयूज गंज से इंदिरा कैंप के बीच एक भाग का नाम सुशांत सिंह राजपूत मार्ग रखने की मांग की है। दत्त ने कहा कि इसलिए सड़क संख्या 8 का नाम अभिनेता के नाम पर रखा जाना चाहिए।
सुशांत सिंह के जन्मदिन पर भावुक हुईं बहन श्वेता सिंह
आज सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर अपने भाई को याद करते हुए उनकी बहन श्वेता सिंह भावुक हो गईं। श्वेता ने कहा कि सुशांत अगर आज इस दुनिया में होते तो अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट करते। आज उनके इस खास दिन पर फैंस, रिश्तेदार, करीबी और बॉलीवुड स्टार्स उन्हें याद कर रहे हैं और सभी के मन में सुशांत को खोने का गम है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने भाई के बर्थडे पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें याद किया है और खास नोट लिखा है।
श्वेता सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई थ्रोबैक तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, उनकी बहन श्वेता, उनकी भतीजी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही श्वेता ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, लव यू भाई. आप मेरा हिस्सा हो और हमेशा ही रहोगे..“
सुशांत की याद में स्कॉलरशिप की घोषणा
श्वेता सिंह ने सुशांत के जन्मदिन के मौके पर छात्रों के लिए खास स्कॉलरशिप की घोषणा की है। यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए घोषित की है जो अमेरिका के बर्कले में ऐस्ट्रोफिजिक्स (खगोल भौतिकी) की पढ़ाई करना चाहते हैं। श्वेता सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें जन्मदिन पर, उनके एक सपने को पूरा करने की दिशा में एक कदम उठाया गया है। अमेरिका के बर्कले में 35,000 डॉलर का सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड स्थापित किया गया है। जो कोई भी अमेरिका बर्कले में एस्ट्रोफिजिक्स को आगे बढ़ाने में रुचि रखता है, वह इस फंड के लिए आवेदन कर सकता है। दिवंगत के लिए आभारी जिन्होंने इसे संभव बनाया। हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई, मुझे आशा है कि आप हमेशा जहां भी रहें खुश रहें! मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं।
Input: Live Hindustan
BIHAR
बिहार विधान परिषद चुनाव: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी निर्विरोध निर्वाचित

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी बिहार विधान परिषद में निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए हैं। दोनों के अलावा किसी अन्य ने नामांकन नहीं दाखिल किया था। ऐसे में पहले से ही दोनों की जीत तय मानी जा रही थी। अब मंत्रिमंडल विस्तार की भी जल्द संभावना है।
विधान परिषद का प्रमाण पत्र मिलने के बाद शहनवाज हुसैन ने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि बिहार विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने पर हर्ष महसूस कर रहा हूं। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह का हृदय से आभारी हूं। शहनवाज ने लिखा कि 1986 से मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और जब भी और जो भी जिम्मेदारी मिली, अब तक बखूबी उसका निर्वहन करता रहा हूं। आगे भी पार्टी के भरोसे को कायम रखने के लिए कोई कसर नहीं रहने दूंगा।
सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में किया था नामांकन
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन और एनडीए के घटक विकासशील इन्सान पार्टी के प्रमुख सहनी के नामांकन दाखिल करने के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत सत्तारूढ़ गठबंधन के कई अन्य नेता मौजूद थे।
शाहनवाज हुसैन ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा खाली की गई सीट से नामांकन दाखिल किया है, जबकि सहनी ने पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा द्वारा बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर खाली सीट के लिए नामांकन दाखिल किया था। एनडीए के दोनों उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने कहा था कि एनडीए गठबंधन के चारों घटक दल मिलजुल कर काम कर रहे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होगा।
Input: Live Hindustan
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर: मेडिकल-इंजीनियरिंग की छात्राएं देर रात शहंशाह होटल के कमरे में मिलीं

पूर्व से सुर्खियों में रहने वाला कांटी सदातपुर का शहंशाह होटल फिर चर्चा में है। मंगलवार की देर रात गोपालगंज के टीम के साथ जिला पुलिस ने उक्त होटल में छापेमारी की थी। जिसमें हरियाणा सोनीपत के चार शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था। होटल के कमरे से शराब व मादक पदार्थ मिले थे। होटल के अन्य कमरे से कई छात्र-छात्राएं को भी पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला कि ये सभी मेडिकल व इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं हैं। नर्सिंग स्कूल की भी एक छात्रा थी। पूछताछ में पता चला कि इनकी अधिकतर रातें शहंशाह होटल में ही बीतती थी।
छात्र-छात्राओं के लिए मौज करने के लिए सुरक्षित स्थान
पूछताछ व सत्यापन के बाद छात्राओं के अभिभावकों के आने के बाद उनके हवाले किया गया। जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि उक्त होटल एक ओर जहां शराब धंधेबाजों के लिए पनाहगाह बना था। वहीं छात्र-छात्राओं के लिए मौज करने के लिए सुरक्षित स्थान था। इसका कारण था कि कभी भी स्थानीय थाने की पुलिस वहां पर छापेमारी करना मुनासिब नहीं समझती। परिणाम अंतरजिला व अंतर्राज्यीय गिरोह के शराब माफिया यहां पर शरण ले रहे थे। मंगलवार की देर रात जब पुलिस टीम उक्त होटल पर छापेमारी को पहुंची तो सभी के होश उड़ गए। मैनेजर से लेकर तमाम कर्मियों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यहां पर भी पुलिस आ सकती है। क्योंकि स्थानीय थाने से मालिक व मैनेजर के मधुर रिश्ते है। इधर, मामले में होटल से गिरफ्तार चार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कांटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पकड़े गए धंधेबाजों में हरियाणा सोनीपत के ज्ञानेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार व अनिल कुमार व यूपी बरेली के ऋषि कपूर शामिल हैं। इसके अलावा होटल के मैनेजर व कर्मी को भी इसमें आरोपित बनाया गया है। होटल संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
होटल संचालक की भूमिका की जांच
एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कमरे से शराब की बरामदगी हुई है। इसलिए होटल को सील कर दिया गया है। बुधवार को कांटी थाने पहुंचकर एएसपी ने गिरफ्तार सभी आरोपितों से पूछताछ की। जिसमें कई धंधेबाजों की पहचान की गई है। पूछताछ में शराब के धंधे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी हाथ लगी है। जिस पर विशेष टीम विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है।
इधर, बुधवार को गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ दिन पूर्व एक ट्रक व एक एंबुलेंस से शराब लेकर आ रहे दो धंधेबाजों को कुचायकोट पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ करने पर हरियाणा से बिहार में शराब की बड़े पैमाने पर आपूर्ति करने वाले हरियाणा के एक तस्कर का नाम सामने आया था। इसके बाद गोपालगंज पुलिस ने सोनीपत के एक होटल में छापेमारी कर शराब तस्कर भूपेंद्र उर्फ भुप्पी को गिरफ्तार किया। वह बिहार के कई जिलों में बड़े पैमाने पर शराब की सप्लाई करता रहा है।
Input: Dainik Jagran
-
INDIA3 weeks ago
लड़कियों के लिए मिसाल हैं ये महिला IAS, अपनी हाइट को नहीं बनने दिया बाधा
-
TRENDING3 days ago
WagonR का Limousine अवतार! तस्वीरों में देखिए एक मैकेनिक का शाहकार
-
INDIA6 days ago
इंग्लिश मीडियम बहू और हिंदी मीडियम सास के रिश्तेे में यूं आ रही दरार, पहुंच रहे थाने तक
-
TRENDING3 weeks ago
12 लीटर सोडा, 40 बोतल बीयर रोज: 412 किलो के शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
JOBS3 weeks ago
डाक विभाग ने निकाली है बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, जानें फॉर्म भरने का तरीका
-
BIHAR3 weeks ago
29 IAS, 38 IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग: 12 DM बदले, चंद्रशेखर सिंह पटना के नए DM बने; 13 SP बदले, लिपि सिंह को सहरसा SP बनाया गया
-
TRENDING6 days ago
‘दोस्त’ ने किया बेइज्जत: ‘कंगाल’ पाकिस्तान का यात्री विमान मलेशिया ने किया जब्त, उतारे गये यात्री
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
निगम में शामिल होंगे शहर से सटे 32 गांव, 49 से बढ़ कर हाे सकते हैं अब 76 वार्ड