रांची: खेलगांव हाउसिंग सोसाइटी के सेक्टर पांच के ब्लॉक तीन में मंगलवार सुबह सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार (48) का शव बरामद हुआ। पुलिस ने जानकारी दी कि उनकी पत्नी सोनिका सिंह के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।

#AD

#AD

नामकुम सैन्य छावनी में तैनात दिवाकर कुमार अपनी पत्नी, बेटी और ससुर के साथ खेलगांव हाउसिंग सोसाइटी में रहते थे, जबकि उनका पुत्र दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उनकी मौत कथित तौर पर ब्लॉक तीन की आठवीं मंजिल से गिरने के कारण हुई। मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी दिवाकर कुमार की मृत्यु की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

उनके निधन की खबर से सरैया गांव में मातम छा गया। परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ली और कई लोग रांची के लिए रवाना हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिवाकर कुमार करीब 10 महीने पहले गांव आए थे और युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते थे। गणित और अंग्रेजी की मजबूती पर जोर देते थे और गांव में चौपाल लगाकर युवाओं से संवाद करते थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD