मुजफ्फरपुर। शादी समारोह के दौरान विवाह भवन या होटलों में शराब पीते बाराती या सराती धराये तो होटल व विवाह भवन को सील कर दिया जाएगा। लग्न को देखते हुए मद्य निषेध विभाग ने सभी विवाह भवन, होटल संचालक, बैंक्वेट हॉल आदि को नोटिस जारी किया है।
मद्य निषेध विभाग की ओर से जारी इस नोटिस की प्रति सभी विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल, आवासीय होटल, लाइन होटल आदि समारोह स्थलों पर चिपकाया जा रहा है। शादी समारोह के लिए बुकिंग के समय ही होटल, विवाह भवन और बैंक्वेट हॉल वाले लड़का या लड़की पक्ष वालों से इस संबंध में एक स्वघोषित शपथ भी लेंगे। प्रभारी जिला मद्य निषेध अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर होटल व विवाह भवन मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है।
फॉलो करें: मुजफ्फरपुर नाउ का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें