नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ लेने के बाद कई मंत्रियों ने मंत्री पद के लिए शपथ ली. जिसमें बिहार के 6 नेता भी शामिल रहे. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बिहार के जिन नेताओं ने शपथ ली उनमें रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह, आरके सिंह और नित्यानंद राय शामिल हैं.
रविशंकर प्रसाद – लोकसभा चुनाव 2019 में रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब से जीत हासिल की है. रविशंकर प्रसाद के लिए यह पहली बार है कि वे चुनाव जीत कर लोकसभा तक पहुंचे है. रविशंकर ने मोदी सरकार में न्याय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय का भी कार्यभार संभाला है. मोदी सरकार के पहले रविशंकर वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रह चुके है.
रामविलास पासवान – लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने आज मंत्री पद की सपथ ली. वे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री बने रहेंगे. बता दें कि तीन दशक में जिन कुछ क्षेत्रीय दलों के महारथियों ने सत्ता के सबसे निपुण दांव चले, उनमें लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान शामिल रहे हैं.
गिरिराज सिंह – भाजपा (BJP) के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए आज यानि गुरुवार को मंत्री पद की शपथ ली. गिरिराज सिंह को इस बार मोदी मंत्रिपरिषद में न सिर्फ शामिल किया गया बल्कि उनका प्रोमोशन किया गया है. बता दें कि सिंह पिछली सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए गए थे.
राजकुमार सिंह – नौकरशाह से नेता बने 1975 बैच के आईएएस अधिकारी राजकुमार सिंह (Raj Kumar Singh) को मोदी कैबिनेट में दोबारा शामिल कर लिया गया. जिलाधिकारी के रूप में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कर सुर्खियां बटोरने वाले आरके सिंह ने अपने काम की बदौलत नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी जगह बनाई है.
अश्विनी चौबे – लोकसभा चुनाव 2019 में अश्विनी चौबे ने बक्सर संसदीय सीट पर जीत हासिल की है. अश्विनी चौबे को दूसरी बार बक्सर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुना गया. वे इससे पहले भी मोदी सरकार में थे. जिसमें उन्हें राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी.
नित्यानंद राय – बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मोदी कैबिनेट में शामिल हो गए. नित्यानंद राय अमित शाह के बेहद करीबी माने जाते हैं और पहली बार केंद्र में शामिल हुए हैं. उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. उन्हें भाजपा ने वर्ष 2016 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी थी.
Input : Live Cities