MUZAFFARPUR
लाल होने के बदले भीषण गर्मी से जलने लगी शाही लीची
आमतौर पर हर वर्ष 18 मई तक अपनी शाही लीची परिपक्व हाे जाती थी। इस वर्ष लगातार 13 दिनों से जारी झुलसाने वाली गर्मी के कारण यह लाल हाेने के बदले जलने लगी है। पाॅलीथिन अदि लगाकर इसे बचाने का लगातार प्रयास करने के बाद भी जब किसानाें काे सफलता नहीं मिली ताे वे परिपक्व हुए बगैर ही इसे तोड़ कर हटाने में जुट गए हैं। उनका कहना है कि अगर अब बारिश हुई ताे भीतर से गुदा के बढ़ने तथा ऊपर के छिलके के जल जाने से सभी लीची फट कर बर्बाद हा़े जाएगी।
जिले में इस वर्ष 18 मई तक एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। दूसरी तरफ 5 मई से लगातार अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने के साथ ही नमीरहित झुलसाने वाली हवा चलती रही है। इस कारण आमतौर पर जाे शाही लीची 18 से 22 ग्राम तक की हाेती रही है वह इस बार 12 से 14 ग्राम पर ही लाल हाेकर झुलस गई है। काली हाे गई है। स्थानीय बाजार में ज्यादा मांग नहीं हाेने के कारण किसान इसे इसी अवस्था में ताेड़ कर बाहर के बाजारों में भेजने लगे हैं। शनिवार काे भी जिले के बागाें में काफी संख्या में लीची की ताेड़ाई हुई।
40% लीची हाे चुकी बर्बाद बागों की सिंचाई नहीं कराए जाने का भी पड़ा है असर
अब तक जिले की 40 फीसदी से अधिक लीची झुलस कर बर्बाद हा़े चुकी है। भू जलस्तर के अत्यधिक नीचे चले जाने के कारण किसान जहां चाह कर भी बगीचे की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, वहीं केवल जड़ में पानी देने के बाद भी फलाें काे अधिक लाभ नहीं हा़े रहा है। सिंचाई नहीं हाेने का भी इस बार लीची के फल पर काफी कुप्रभाव पड़ा है। इस कारण अधिकारियों की टीम द्वारा सर्वेक्षण के बाद भी दिल्ली व पटना के माननीय काे भेजने के लिए लीची के बागों का चयन नहीं किया गया है।
2009, 11, 13 और 17 में मई माह में हुई थी सर्वाधिक बारिश
इस वर्ष 18 मई तक जिले में एक मिलीमीटर भी बारिश नहीं हुई है। अब तक मई में लगातार बारिश हाेती रही है। एक रिकाॅर्ड के अनुसार 2009 में मई माह में सर्वाधिक 194.8 मिमी, 2011 में 151.1 मिमी, 2013 में 148.9 तथा 2017 में 126 मिली मीटर बारिश हुई। जबकि, 2016 में 92.9 मिमी तथा पिछले वर्ष 2018 में 21.4 मिमी बारिश हुई थी। लेकिन, इस वर्ष एक बूंद भी पानी नहीं टपकने से लीची बुरी तरह जल रही है।
किसानों को बचाव का नहीं सूझ रहा उपाय
शाही लीची उत्पादक किसान मौसम की मार से काफी परेशान हैं। किसान भूषण भोलानाथ झा ने कहा कि इस वर्ष शाही लीची में खूब दाने आए। लेकिन, लगातार गर्मी से पाैधाें काे पोषक तत्व नहीं मिला। इससे फलाें का विकास नहीं हाे रहा है। किसान भूषण सतीश द्विवेदी ने कहा कि पिछले वर्ष 3-4 दिनों पर बारिश हाेने से हवा में नमी अधिक रही जिससे लीची में कीड़े लग गए। लेकिन, इस वर्ष पानी व नमी वाली हवा के अभाव में लीची का विकास ही नहीं हुआ है। फल लाल हाेकर अब जल रहे हैं। किसानश्री मुरलीधर शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष तक एक किलाे लीची में 35 तक फल ही चढ़ते थे। लेकिन, इस वर्ष एक किलाे में अभी 55 से अधिक फल चढ़ रहे हैं। इसके साथ ही जूस भी सामान्य से 50 फीसदी कम निकल रहा है। इतना ही नहीं जली हुई लीची के खरीदार नहीं मिल रहा है। अागे बारिश हाेने पर फट जाने के डर से किसान इसे तोड़ कर औने -पाैने दाम पर बेच किसी तरह पूंजी निकालने में जुट गए हैं। मौसम की मार से जिले के लीची उत्पादक किसानों काे कराेड़ाें रुपए का नुकसान हुआ है।
Input : Dainik Bhaskar
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : सर्वे के बहाने दिनदहाड़े घर में घुसकर 5 लाख के गहने लूटे

अहियापुर थाना के कोल्हुआ स्थित अशोक विहार कॉलोनी में गुरुवार को दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने मोतीपुर में पोस्टेड राज्य खाद्य निगम के सहायक गोदाम प्रबंधक रघुवंश प्रसाद के घर में घुसकर लूटपाट की। बच्चों को कमरे में बंद कर बहू माधुरी कुमारी पर पिस्टल तानकर गोदरेज खोलवाया और पांच लाख से अधिक के गहने व 15 हजार कैश लूट लिए। सर्वे के बहाने अपराधी घर में घुसे थे। इनकी उम्र करीब 20 से 22 वर्ष थी और दुबले-पतले थे। इनके स्मैकिया गिरोह से जुड़े होने का शक पुलिस को है।
फरार होने से पहले अपराधियों ने माधुरी की कनपटी पर पिस्टल की बट से मारा,जिससे वह बेहोश हो गई। कमरे में बंद बच्चों ने पिता को कॉल किया। इसके बाद सहायक गोदाम प्रबंधक और उनके पुत्र रेवा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक रवींद्र कुमार घर पहुंचे। कमरा खोलकर बच्चों को बाहर निकाला। फिर बेहोश माधुरी को जूरनछपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अशोक विहार कॉलोनी में लगे सीसीटीवी का फुटेज लिया है। इसमें तीनों अपराधी की तस्वीर कैद हो गई है।
कॉल कर दी जानकारी: कमरे में बंद पोता कृष्णा के पास उसका मोबाइल था। उसने मोबाइल से पहले पिता को कॉल कर जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने अहियापुर पुलिस को भी कॉल किया।
लूटपाट की घटना हुई है। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों को चिह्नित करने की कोशिश की जा रही है। शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। -जयंतकांत,एसएसपी
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्वस्तरीय बनेंगे मुजफ्फरपुर सहित 12 रेलवे स्टेशन, देखें कौन से शहर हैं शामिल

स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के 12 स्टेशनों को चिह्नित किया गया है. इसमें सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय एवं बरौनी, समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, दानापुर मंडल के राजेंद्रनगर एवं बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तथा धनबाद मंडल के धनबाद एवं सिंगरौली का चयन किया गया है.
2024 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य
चिह्नित सभी स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसे वर्ष 2024 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पुनर्विकास से जुड़े कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी.
400 करोड़ की राशि से मुजफ्फरपुर जंक्शन का निर्माण
पुनर्विकास के बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन उन्नत यात्री सुविधाओं के साथ तकनीक, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक मेल बनेगा. पुनर्विकास के उपरांत यात्रियों को सेवा प्रदान करने की क्षमता तीन गुणा बढ़ जायेगी. इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. इस योजना के तहत 400 करोड़ की राशि से मुजफ्फरपुर जंक्शन का निर्माण होगा. इसका निर्माण कार्य भी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर अनुभव एवं विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है. स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जायेगा, जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाये जायेंगे, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को सुविधा हो. यात्रियों को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं में खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे.
विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकास के उपरांत स्टेशन पर रेल यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था के तहत भवन का निर्माण किया जायेगा. स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे, जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े. वर्तमान की तुलना में मुख्य स्टेशन भवन के लिए 2.35 गुना अधिक जगह तथा पार्किंग एरिया के लिए 4.9 गुणा अधिक जगह उपलब्ध होंगे.इसके अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा के लिए स्टेशन भवन पर सौर पैनल का प्रावधान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान, वाटर री-साइक्लिंग प्लांट, ठोस अशिष्ट प्रबंधन एवं अग्निशमन आदि की व्यवस्था होगी।
Source: Prabhat Khabar
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज

बिहार के मुजफ्फरपुर में नर्स और अन्य नौकरियों का झांसा देकर जबरन युवतियों को देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। झपहां बाजार में पुलिस चौकी के सामने सौ मीटर दूरी पर बुधवार को एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।नौकरी दिलाने के नाम पर युवतियों को अहियापुर में बुलाने के बाद उनसे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था। यहां बंधक बनी तीन युवतियों को भी पुलिस ने छुड़ाया। इसमें एक समस्तीपुर, दूसरी अहियापुर के ही सिपाहपुर और तीसरी भिखनपुरा की रहने वाली है।
समस्तीपुर की युवती ने देह व्यापार करने से इनकार कर दिया तो उसे घर में बंद कर मारा-पीटा जा रहा था। उसके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुट गए। इसके बाद लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक महिला को पीटते हुए घर से निकाला। पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया।
युवक ने रुपये दिए थे, लेकिन समस्तीपुर की युवती ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया था तो उसकी पिटाई की जा रही थी। हिरासत में ली गई महिला ने पूछताछ के दौरान अहियापुर में कई जगहों पर सेक्स रैकेट का अड्डा चलने की बात बताई है। मुक्त कराई गई तीनों युवतियों की पुलिस काउंसिलिंग कर रही है।
हिरासत में ली गई 50 वर्षीया महिला से इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की गई। इस आधार पर जीरोमाइल चौक के पास से पुलिस ने दो और युवकों को उठाया है। उनसे भी पूछताछ चल रही है। अहियापुर थानेदार विजय कुमार ने बताया कि जॉब के लिए रैकेट अलग-अलग शहरों में पर्चा साटता था। बेरोजगार युवतियां पर्चे पर दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल करती थीं, तब रैकेट से जुड़े लोग जॉब दिलाने के बहाने बुलाकर बंधक बना लेते थे।
अड्डे से आती थी रोने की आवाज
झपहां में सेक्स रैकेट के अड्डे के भंडाफोड़ के बाद मौके पर जुटे लोगों ने कहा कि अक्सर यहां पर अलग-अलग लड़कियां आतीं और कुछ दिनों के बाद चली जाती थीं। नई लड़कियों के आने के बाद उनके रोने की भी आवाज सुनाई देती थी, लेकिन पुलिस चौकी के पास गलत काम होने का शक नहीं हुआ। बुधवार को जब एक युवती चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग जुट गए।
Source: Live Hindustan
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR2 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू