लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल नई बाज़ार ने शुक्रवार को अपनी चौथी वर्षगाँठ बड़ी धूमधाम से मनाई। इस उपलक्ष्य पर बच्चों ने केक काटा और स्कूल प्रबंधक रूपाली गुप्ता ने बच्चों को एक उम्मीद भरी ज़िंदगी जीने की प्रेरणा दी। “आने वाले एडमिशन सेशन के लिए हमने शिक्षा-आरंभ नाम से एक योजना शुरू की है जिसमें सरस्वती पूजा के दिन तक नये बच्चों का एडमिशन कराया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन फी भी इस समय नहीं लिया जाएगा। हम चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा माता-पिता इस मौक़े का फ़ायदा उठाये क्योंकि कोरोना के बाद अब बच्चों का घर से बाहर निकलना ज़रूरी हो गया है।” लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल छोटे बच्चों के लिए विगत कुछ वर्षों में एक वरदान साबित हुआ है और यही कारण है कि अभिभावकों का विश्वास निरंतर जीत रहा है। यहाँ नई शिक्षा विधियों के ज़रिये बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव डाली जाती है।