Home INDIA LIVE मैच में मैदान पर दौड़ा सांप, खिलाड़ियों के उड़े होश; BCCI...

LIVE मैच में मैदान पर दौड़ा सांप, खिलाड़ियों के उड़े होश; BCCI ने शेयर किया वीडियो

1054
0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस समय घरेलू स्तर पर रणजी ट्रॉफी का आयोजन कर रहा है। इसी टूर्नामेंट का एक मैच विजयवाड़ा में खेला जा रहा है। यहां के Dr. Gokaraju Liala Gangaaraju ACA Cricket Ground पर विदर्भ और आंध्रा की टीम के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में उस दौरान खिलाड़ियों के हो’श उड़ गए, जब मैदान पर सांप ने एंट्री मारी।

Image result for match field snake

सोमवार को इस मुकाबले को कुछ ओवर फेंके जाने के बाद मैदान पर सांप की एंट्री हुई जो करीब-करीब पिच तक पहुंच चुका था। मैदान में सांप के होने का पता जब खिलाड़ियों को लगा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में मैच रोकना पड़ा और ग्राउंड स्टाफ ने सांप को मैदान से बाहर कराया और फिर मैच शुरू हो सका। इस पूरे वाकये का वीडियो खुद बीसीसीआइ ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

ग्राउंड स्टाफ ने सांप को निकाला बाहर

घरेलू स्तर की क्रिकेट के लिए बीसीसीआइ द्वारा बनाए गए आधिकारिक ट्विटर हैंडल बीसीसीआइ डोमेस्टिक वाले अकाउंट पर कुछ सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सांप को दिखाया गया है। इसमें कुछ ग्राउंड्समैन भी नज़र आ रहे हैं, जो सांप को मैदान से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, विदर्भ के विकेटकीपर अक्षय वडकर भी खड़े हैं, जो काफी परेशान लग रहे हैं।

देखें वीडियो

Input : Dainik Jagran

Previous articleवैशाली में ग्रामीण बैंक से लाखों की लू’ट
Next articleदूध से ज्यादा बि’यर पीना फायदेमंद, PETA के दावे पर लोग हुए हैरान
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.