पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर उनकी पत्नी रीना पासवान को मौका देने का आग्रह लोजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया है। लोजपा के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा है कि रीना पासवान को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाना स्वर्गीय रामविलास पासवान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने पीएम को पत्र भी लिखा है।

बता दें कि राज्यसभा की एक सीट को लेकर 26 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। तीन दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और चार दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सात दिसंबर तक नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। इसके बाद आवश्यकता हुई तो 14 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा।

मतदान का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है। उसी दिन पांच बजे से वोटों की गिनती की जाएगी और उसी दिन परिणाम जारी हो जाएगा। 16 दिसंबर तक राज्यसभा की एक सीट के लिए उप चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 08 अक्टूबर से यह सीट रिक्त है। जबकि इस सीट का कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD