तीसरे चरण की वोटिंग के पहले जेडीयू के अंदर खाने से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बागियों से परेशान जनता दल यूनाइटेड ने कड़ा कदम उठाते हुए एमएलसी दिनेश सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है. नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले दिनेश सिंह को पार्टी ने 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है.

JDU ने नीतीश के करीबी MLC को पार्टी से किया बाहर, दिनेश सिंह निलंबित.. बेटी कोमल सिंह के लिए कर रहे थे काम

दिनेश सिंह की बेटी कोमल सिंह गायघाट से एलजेपी की उम्मीदवार हैं और दिनेश सिंह लगातार अपनी बेटी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे. दिनेश सिंह पर आरोप है कि उन्होंने गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जेडीयू कार्यकर्ताओं और नेताओं को धमकाने का काम किया. जेडीयू नेतृत्व तक के बाद पहुंची तो आखिरकार उन पर एक्शन लिया गया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.

दिनेश सिंह ने मुजफ्फरपुर से आते हैं और फिलहाल बार जेडीयू के एमएलसी हैं जबकि उनकी पत्नी वीणा देवी वैशाली से एलजीपी की सांसद हैं. चिराग पासवान ने इनकी बेटी कोमल सिंह को विधानसभा का टिकट दिया है.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD