निजी आईटीआई के छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लोन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इसको लेकर 44 निजी आईटीआई को स्वीकृति प्रदान की गई है। अन्य संस्थानों के आवेदनों पर भी योजना के राज्य कार्यालय द्वारा विचार किया जा रहा है।
मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने यह साफ कर दिया है कि आईटीआई पाठ्यक्रम के लिए उन निजी संस्थानों के विद्यार्थियों को लोन मिलेगा, जिन्हें नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) मान्यता मिली है और उनकी फाइनल ग्रेडिंग पांच अथवा उससे अधिक है। सरकारी आईटीआई के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। दो वर्षीय आईटीआई पाठ्यक्रम के शुल्क के तौर पर 52 हजार रुपए लोन मिलेंगे। सालाना 26 हजार। इसमें लैपटॉप और रहने का खर्च जोड़कर अधिकतम दो लाख लोन मिलेगा। इधर निजी बीएड कॉलेजों से भी आवेदन की मांग की गई है, जो अपने यहां के छात्रों के लिए इस योजना का लाभ दिलाना चाहते हैं। राज्य कार्यालय द्वारा आवेदनों की छानबीन और जांच करने के बाद ही लोन के लिए स्वीकृति दी जाएगी।