पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने आज कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ हिंदी भवन स्थित सभागार में की. इस दौरान कई फैसले भी लिए गए.

लॉकडाउन के दौरान छोटे-मोटे घरेलू कार्यों के लिए मिस्त्री, कारीगर को काम करने की अनुमति दे दी गई है. इसके लिए प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, टीवी मैकेनिक,आरओ वाटर, केबल वाले, एसी रिपेयर वाले आदि को घर जाकर कार्य करने की अनुमति होगी, किंतु कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ साफ कर काम करना, सैनिटाइजर का उपयोग करना तथा आवश्यक उपकरण साथ रखना आवश्यक होगा.

प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक में महिला हेल्पलाइन को सक्रिय एवं क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने घरेलू विवादों से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त करने एवं काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही निर्धन/ निराश्रित लोगों के लिए आपदा राहत केंद्रों पर व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने का भी निर्देश दिया गया. इस दौरान अधिकारियों ने संजय कुमार अग्रवाल को बताया कि शहर में संचालित राहत केंद्रों पर शुक्रवार को 23731 व्यक्तियों को भोजन कराया गया है.

बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने राहत केंद्रों पर नियमित साफ सफाई तथा फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके लिए पटना नगर निगम को प्रत्येक राहत केंद्रों पर दो पाली में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखने को कहा गया है. उन्होंने जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. साथ ही पीडीएस दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी करने का निर्देश दिया. बैठक में पटना के डीएम कुमार रवि, एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, उप विकास आयुक्त रिची पांडे सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारीउपस्थित थे.

Input : Live Cities

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD