देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर्स व पुलिस दिन रात संघर्ष कर रहे हैं। इनके कार्यों को देश सराहना कर रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार की बेटी ( कक्षा 4 की छात्रा) ने अपने पापा और सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद पत्र लिखा।

अनिल कुमार की बेटी ने बताया कि मैंने पत्र में लिखा कि आप पुलिस में काम करते हैं और आप सारा दिन बाहर रहते हैं और लोगों को समझाते हैं कि वो घर से बाहर न निकले और घर में सुरक्षित रहें।

इस संबंध में कॉन्स्टेबल ने कहा मेरी बेटी ने मुझे एक पत्र दिया और कहा कि आप इसे एसएचओ को दें। जब मैंने एसएचओ को पत्र दिया तो वो पत्र पढ़कर काफी प्रभावित हुए और कहा कि जब हमारे छोटे बच्चे इतना समझ सकते हैं तो हमारे यूथ को बाहर नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने लोगों को इससे प्रेरित करने के लिए इस पत्र को आगे अफसरों को भेजा।

बता दें देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक पूरे देश में 2301 कोरोना वायरस केस सामने आ चुके हैं, 56 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के सदस्यों की वजह से 14 राज्यों में कोरोना के 647 मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में हुई 12 मौतों में से कई तबलीगी जमात से जु़ड़े हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 336 नए मामले सामने आए। देश में एक कार्यक्रम की वजह से कोरोना के मामले बढ़े हैं। ऐसी घटनाओं से सारे प्रयास फेल हो जाते हैं। दिल्ली में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं जिनमें 129 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि हमें समझना होगा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई चल रही है। ऐसे में हमारी एक गलती की वजह से हम और पीछे चले जाएंगे।

Input : Dainik Jagran

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.