MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में बोले PM मोदी- भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार करने के लिए पीएम मोदी बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम ने विपक्षियों को जमकर ललकारा। इस दौरन उन्होंने मंच से नारा दिया लहर नहीं ललकार है, फिर मोदी सरकार है।
इस दौरन पीएम मोदी ने कहा, ”जिन्होंने बिहार की पहचान बदली थी, वह इस चुनाव में केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे, बल्कि अपनी सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए छटपटा रहे हैं।” उन्होंने कहा, ‘विपक्षी दल अपनी सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए जी-तोड़ कोशिश करने वालों की ताकत बढ़ने का मतलब है बिहार में लूट-पाट, अपहरण, भ्रष्टाचार के दिन वापस लाना।”
बिहार में महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ”लोकसभा चुनाव के अब तक हो चुके चार चरणों के बाद कुछ लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं और अब अगले चरणों में यह तय करना है कि इनकी हार कितनी बड़ी होगी और बीजेपी एनडीए की जीत कितनी भव्य होगी।” उन्होंने कहा, ”फिर से ये लोग (महागठबंधन) बिहार में गिद्ध दृष्टि जमाए हैं। ये बिहार को जाति, समाज के आधार पर बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं, अपने भ्रष्टाचार, काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं। उनका लक्ष्य है कि दिल्ली में कमजोर सरकार बने ताकि ये फिर से मनमानी कर सके।”
पीएम मोदी ने कहा, ”इनको गरीब का लूटा एक-एक पैसा लौटाना ही पड़ेगा. जैसे हम मिशेल मामा को उठाकर लाएं हैं, उसी तरह इनके बाकी चाचाओं को भी भारत आना ही पड़ेगा। स्वार्थ और सिर्फ अपने हित के लिए समर्पित इन महामिलावटियों की मंशा को समझना बहुत जरुरी है।” आतंकवादी हमलों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ”याद करिए, वो दिन जब देश के बड़े-बड़े शहरों में कभी ट्रेन में, बाजार में, बस में, मंदिर में, रेलवे स्टेशन पर बम धमाके हुआ करते थे। बम धमाकों के उस दौर में कांग्रेस और उसके साथी, कैसे कमजोरों की तरह बर्ताव करते थे।”
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने महामिलावटियों के तमाम विरोध के बाद भी ओबीसी कमीशन को भी संवैधानिक दर्जा दे दिया है। हमने गांव-गांव में गरीब बहनों के घर में इज्जत घर यानि शौचालय देने का काम किया है। हमने उन गरीब बहनों तक मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है जो गरीब मां और बहनें पूरी उम्र धुएं में जीने को मजबूर थी।
रैली के दौरान उन्होंने कहा, “चाहे देश के भीतर हो या फिर सीमा के पार, आतंक और हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी, इस चौकीदार के निशाने पर है, भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे, ये तय है। ” इस दौरान उन्होंने कहा, “महामिलावट वालों का इतिहास ऐसा है कि ये आतंकवाद पर कुछ नहीं कह सकते, पाकिस्तान का नाम सुनकर इनके पैर कांपते हैं, इनकी सरकार डोलने लगती है, यही कारण है कि एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से इनको एलर्जी है।”
Input : News24
MUZAFFARPUR
बोचहां में अर्जुन बाबू पशु मेला और हाट बाजार का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन प्रखंड के आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हुई। बोचहां के सनाठी रोड में डीपीएस ग्राउंड में लगने वाले अर्जुन बाबू पशु मेला के लिए कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान डेढ़ हजार से ज्यादा कन्याएं कलश लेकर पूजा स्थल से ककराचक स्थित बूढ़ी गंडक के घाट पर पहुंचीं जहां जलबोझी की गई। कलश यात्रा में बैंड बाजा घोड़ा समेत दर्जनों गाड़ियां थी। इसको लेकर मेला के आयोजक पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता रामसूरत राय ने बताया कि प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ चैत्र नवरात्र की शुरुआत हुई है। आगामी 29 मार्च से पशु हाट मेला भी शुरू हो जाएगा। मेला में काफी दूर-दूर से व्यापारी आ रहे हैं। उत्तर बिहार का सबसे बड़ा पशु मेला लगने जा रहा है। मेला में झुला के साथ मनोरंजन के भी सभी संसाधन मौजूद हैं। कलश यात्रा में पूर्व मुखिया भरत राय, रामबाबू राय, हंसलाल राय, सुभाष यादव, प्रीति यादव राजेन्द्र यादव आदि थे। वहीं दूसरी ओर न्यू मार्केट बोचहां के शिव मंदिर व विजय कुमार सिन्हा उर्फ चुन्नू बाबू के कैंपस में भी शारदीय नवरात्र व मूर्ति स्थापना की पूजा शुरू हुई।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : नर्सिंग होम में नंबर लगाने का झांसा देकर 37 हजार उड़ा ले गए अपराधी

मुजफ्फरपुर के एक नर्सिंग होम में नंबर लगाने के नाम पर 37 हजार से अधिक रुपए लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बालूघाट निवासी ओम प्रकाश से शहर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर के नर्सिंग होम में ऑनलाइन नंबर लगाने के नाम पर साइबर फ्रॉड ने खाते से 37900 रुपए उड़ा लिए। इस घटना के संबंध में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित ओम प्रकाश ने बीते 13 मार्च को बीमार बहन के इलाज के लिए ऑनलाइन नंबर लगाने की कोशिश की। नंबर फुल होने पर अगले दिन नंबर लगाने की सोची। तभी अनजान नंबर से कॉल कर ऑफलाइन नंबर लगाने का झांसा दिया गया। इसके बदले व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर डिटेल और 10 रुपए डालने को कहा। उसके मुताबिक सभी डिटेल डालने के बाद यूपीआई से 10 रुपए भेजा, लेकिन खाता से रुपए नहीं कटने के कारण नंबर नहीं लगा।
अगले दिन नर्सिंग होम जाकर उसने अपनी बीमार बहन को दिखाया। 15 मार्च की शाम एक नए नंबर से कॉल आया और बताया गया कि उसके यूपीआई खाते से 37 हजार 900 रुपए की निकासी हुई है। जब उसने अपना खाता चेक किया तो अवैध निकासी की जानकारी मिली। इसके बाद उसने 16 मार्च को थाने में लिखित शिकायत की।
MUZAFFARPUR
लंगट सिंह कॉलेज में तीन दिवसीय आजादी का महोत्सव का कल होगा शुभारंभ

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सीतामढ़ी द्वारा मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में 21 मार्च को आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अख्तर अंसारी ने कहा कि एल एस कॉलेज में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन तिरहुत प्रमंडल आयुक्त गोपाल मीणा करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनसीसी, मुजफ्फरपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय पिल्लई, एल एस कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) ओम प्रकाश राय, सैनिक भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर के निदेशक कर्नल बॉबी जसरूतिया तथा आरबीबीएम, कॉलेज की प्राचार्या ममता रानी शामिल होंगे। साथ ही सीबीसी, सीतामढ़ी के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ग्यास अख्तर, सीबीसी, पटना के क्षेत्रीय प्रचार सहायक नवल किशोर झा, गुरजीत सिन्हा और ज्ञान प्रकाश भी मौजूद रहेंगे।
श्री जावेद ने कहा कि 21 मार्च को एल एस कॉलेज के एनसीसी के कैडेट्स और आरबीबीएम की छात्रों के साथ एक जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम से एक दिन पूर्व प्री-पब्लिसिटी के तौर पर आज मुजफ्फरपुर के कांटी स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय के छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को 21 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रर्दशनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं विशेष रूप से बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों के दुर्लभ चित्र व गाथा प्रस्तुत की जायेगी। साथ ही इसमें केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़ी हुई जानकारी भी होगी।
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड
-
BIHAR1 week ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
INDIA2 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा
-
BIHAR4 weeks ago
बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी
-
BIHAR3 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
BIHAR5 days ago
मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण
-
BIHAR1 week ago
बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार