वैशाली लोकसभा से बड़ी खबर आ रही है. वैशाली लोकसभा सीट से लोजपा उम्मीदवार वीणा देवी रिकार्ड मतों से चुनाव जीत गई हैं. बिहार में सबसे बड़ी जीत वीणा देवी को मिली है. वीणा देवी ने राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह को हराया है. बस औपचारिक एलान बाकी है. वीणा देवी 4 लाख 70 हजार वोट से आगे हैं.
लोकसभा क्षेत्र वैशाली चर्चित नेता जदयू एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह की पत्नी गायघाट पूर्व विधायक वीणा देवी एनडीए के तरफ से उम्मीदवार थी. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. वीणा देवी 4 लाख 70 हजार वोट से चुनाव जीत रही हैं.
बिहार में अभी मतगणना जारी है आ रहे रुझान के अनुसार बिहार में 39 सीट NDA जीत रही है. वहीँ महागठबंधन सिर्फ 1 सीट पर सिमटती नजर आ रही है. बीजेपी+ 19 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीत चुकी है.
वहीँ, बिहार में यादव लैंड के नाम से विख्यात मधेपुरा में मतगणना के दौरान दो धुरंधर नेता पीछे चल रह गए. इस सीट पर पप्पू यादव और शरद यादव दोनों ही जेडीयू के दिनेश यादव से पीछे रह गए. इस सीट पर पप्पू यादव ने 2014 में कब्जा जमाया था. दिनेश चन्द्र यादव लगभग 1 लाख 50 हजार वोट से चुनाव जीत रहे हैं.
बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद चुनाव जीत गए हैं. बस औपचारिक एलान बाकी है. उनके खिलाफ इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा प्रतिद्वंद्वी थे.
बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह को 574671 वोट मिले, सीपीआई के कन्हैया कुमार को 223770 वोट जबकि राजद के तनवीर हसन को 165831 वोट मिले. भाजपा के ‘फायर ब्रांड’ नेता गिरिराज सिंह बेगूसराय में करीब 3.50 लाख वोट से विजयी हुए हैं. बस औपचारिक एलान बाकी है.
Input : Live Cities