MANS ने चुनाव परिणामों की सही भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषों को 21 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मुलन समिति (MANS) के कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश पाटिल ने चुनाव परिणाम की घोषणा करने वाले ज्योतिषों को चैलेंज किया है कि, जो हमारे लिए 25 चीजों की सही भविष्यवाणी करेगा उसे हम 21 लाख का इनाम देंगे।
पाटिल का कहाना है कि, ‘ऐसा चैलेंज उन ज्योतिषों को दिया गया है जो सालों से चुनाव परिणाम की भविष्यवाणी करने का दावा करते हैं, ताकि उनका झूठ बाहर आ सके। अब हम पहले ही उनकी भविष्यवाणी जानना चाहते हैं और सही भविष्यवाणी करने वालों को 21 लाख रुपयों का इनाम दिया जाएगा। ज्योतिषों को यह बताना होगा कि चुनाव में कौन सी पार्टी को बहुमत मिलेगी, चुनाव में जीतने वाली कितनी महिला उम्मीदवार होंगी, हर पार्टी कितनी सीट जीतेगी और यहां तक कि NOTA पर कितने वोट पड़ेंगे। इसके साथ ही अन्य भविष्यवाणियां भी करनी होंगी।
दूसरी तरफ ज्योतिषों का कहना है कि, ‘MANS उनके पेशे को बदनाम करना चाहती है। ज्योतिष विद्या एक विज्ञान है और हमारा काम लोगों को राहत देना है। हम परिणामों और ईनाम की भविष्यवाणी करने के लिए नहीं है। आपको बता दें कि MANS का गठन रेशनलिस्ट नरेंद्र डाभोलकर द्वारा किया गया था, जिनका 2013 में मर्डर कर दिया गया था। वह लगातार अंधविश्वास गतिविधियों का विरोध करते रहे।
Input : Hindustan