जिले के दो लोकसभा क्षेत्र के लिए साढ़े 34 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। इसमें लगभग 27 हजार युवा वोटर पहली बार वोट डालेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, मुजफ्फरपुर व वैशाली लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी कोषांगों को एक्टिव कर दिया गया है। किसी तरह की गड़बड़ी व मतदाताओं को प्रभावित किए जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई होगी।

सामान्य उम्मीदवारों को 25 हजार तो एससी-एसटी को 12,500 रुपये लगेंगे

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए 10 अप्रैल से नामांकन के परचे दाखिल किए जाएंगे। वहीं वैशाली के लिए 16 अप्रैल से नामांकन दाखिल होंगे। अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों को नामांकन के समय 12 हजार 500 रुपये जमानत राशि के रूप में जमा करना होगा। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये लगेंगे।

कहां कितने वोटर

मुजफ्फरपुर लोकसभा :

कुल मतदाता : 17 लाख 29 हजार 313

पुरुष मतदाता : नौ लाख 19 हजार 433

महिला मतदाता : आठ लाख सात हजार 356

थर्ड जेंडर : 33

सर्विस मतदाता : 2491 (पुरुष : 2360 व महिला : 131)

वैशाली लोकसभा :

कुल मतदाता : 17 लाख 32 हजार 799

पुरुष मतदाता : नौ लाख 29 हजार 622

महिला मतदाता : आठ लाख तीन हजार 129

थर्ड जेंडर : 48

सर्विस मतदाता : 2193 (पुरुष : 2094 व महिला : 99)

चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियां

मुजफ्फरपुर लोकसभा :

अधिसूचना जारी : 10 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि : 18 अप्रैल

आवेदनों की स्क्रूटनी : 20 अप्रैल

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि : 22 अप्रैल

मतदान : छह मई

वैशाली लोकसभा :

अधिसूचना जारी : 16 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि : 23 अप्रैल

आवेदनों की स्क्रूटनी : 24 अप्रैल

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि : 26 अप्रैल

मतदान : 12 मई

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.