सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कुछ न कुछ वायरल होता दिखाई देता है. ये तो आप मानते होंगे कि टैलेंट दिखाने की कोई उम्र नहीं होती है और इसी वजह से काफी टैलेंट देखने को मिलता है. चाहे वो 2 साल के बच्चे का टैलेंट हो या फिर 60 साल के किसी बुजुर्ग का. अब इसी कड़ी में एक दादी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोकप्रिय भोजपुरी गाने पर थिरकती हुईं दिख रही हैं. उनके ये डांस फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो किसी शादी के फंक्शन का लग रहा है और दादी के स्टेप्स इतने अच्छे हैं कि शायद ही कोई इस वीडियो को मिस करेगा.
अब वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दादी शादी के स्टेज पर दिखाई दे रही हैं. जिसपर वे लोकप्रिय गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वे खूबसूरत साड़ी पहनकर डांस कर रही होती हैं. उनका डांस सभी को इतना लुभा रहा है कि वे इसे अपने लाइक्स और कमेंटस के जरिए काफी प्यार बरसा रहे हैं. वीडियो में वे सॉन्ग की बीट पर कदम से कदम मिला रही हैं. वीडियो के अंत में जैसे ही ये सॉन्ग खत्म होता है. उनके साथ वहां मौजूदा महिलाएं भी शामिल हो जाती हैं.
यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो-
View this post on Instagram
वहीं शादी में मौजूदा लोग भी इस पल को और दादी के डांस को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. आप सभी वीडियो को patrakaar_mustafa_07 नाम के पेज पर देख सकते हैं. इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. साथ ही में हजारों लोग काफी कमेंटस भी कर रहे हैं. सॉन्ग लॉलीपॉप लागेलू की बात करें तो ये सॉन्ग भोजपुरी के हिट सांग्स में शामिल होता है. इस सॉन्ग को भोजपुरी स्टार ने पवन सिंह ने गाया है.
इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शंस की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दादी ने तो कमाल कर दिया’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये वीडियो वाकई में कमाल का है’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इतनी उम्र में शानदार डांस देखना बेहद कम मिलता है’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसे कई दादी हैं जो अपनी रील्स बनाकर शेयर करती हैं और काफी उम्र में कमाल का डांस करती हैं. वैसे इन्होंने भी धमाल मचा दिया.’ इस वीडियो पर काफी इमोजी भी देखने को मिल रही है.
Source : TV9
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)