सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों की ओर से रसोई गैस LPG  की कीमत बढ़ा दी गई है। घरेलू के साथ ही रसोई गैस की भी कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है। नई दरें आज, यानि एक अक्टूबर से ही प्रभावी होंगी। 14.2 किलो वाले रसोई गैस की कीमत अब 698 रुपये हो गई है। बता दें कि सितंबर में इसकी कीमत 684 रुपये थी। इस तरह इसकी कीमत में 14 रुपये की वृद्धि हुई है।

इसी तरह 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत1271.50 रुपये हो गई है। अबतक इसकी कीमत 1248 रुपये थी। इसकी कीमत 23.50 रुपये बढ़ाई गई है। कीमत बढ़ने से लोगों के बजट पर इसका सीधा असर पड़ेगा।

घट गई है घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत

वहीं, सरकार ने सोमवार को घरेलू प्राकृृतिक गैस की कीमत 12 प्रतिशत घटा दी है। बता दें कि इस ईंधन की कीमत ढाई साल में पहली बार घटाई गई है। अब घरेलू प्राकृतिक गैस की नई कीमत अगले छह माह के लिए पहली अक्टूबर से लागू होगी।

पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (पीपीएसी) के मुताबिक, सरकारी कंपनियों ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्राकृृतिक गैस की कीमत 3.69 डॉलर से घटाकर 3.23 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) कर दी गई है। इन दोनों कंपनियों का भारत के गैस उत्पादन में बड़ा योगदान है।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.