LS College में वोकेशनल कोर्स के समन्वयक एवं प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को प्राचार्य डॉ. ओपी राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान कई फैसले लिए गए। वोकेशनल कोर्स के सफल संचालन के लिए दिशा निर्देश तय किए गए। प्राचार्य ने कहा कि एलएस कॉलेज में छह वोकेशनल कोर्स चल रहे हैं जिसमें बीएमसी (पत्रकारिता), बीसीए, बीबीए, आइएमबी, लाइब्रेरी साइंस एवं नया कोर्स पीजी डिप्लोमा इन योगिक स्टडीज शामिल है।
इंटरमीडिएट पास होना जरूरी
बीएमसी, बीसीए, बीबीए, आइएमबी एवं लाइब्रेरी साइंस में नामांकन के लिए इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है। नया कोर्स पीजी डिप्लोमा इन यौगिक स्टडीज में नामांकन के लिए स्नातक होना अनिवार्य है। बुधवार से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से नामांकन हेतु फॉर्म की बिक्री शुरू हो गई।
-वोकेशनल कोर्स के सफल संचालन के लिए एकेडमिक रोड मैप तैयार।
-200 कंप्यूटर युक्त अत्याधुनिक लैब तैयार किया गया है जिसमें सभी वोकेशनल कोर्स के छात्रों को कंप्यूटर ट्रेनिंग लेना अनिवार्य होगा।
-प्रत्येक वोकेशनल कोर्स के लिए डिजिटल लैब की व्यवस्था की गई है।
-सभी वोकेशनल कोर्स में स्मार्ट क्लास टीचिंग पद्धति से पढ़ाई होगी।
-विशेषज्ञों की नई टीम तुरंत गठित की जाएगी जो अत्याधुनिक तरीके से छात्रों को पढ़ाएंगे।
-अच्छी एवं व्यावहारिक पढ़ाई के लिए बाहर के विश्वविद्यालयों से भी विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा।
-विश्वविद्यालय द्वारा जारी न्यू एकेडमिक कैलेंडर को शत-प्रतिशत लागू किया जाएगा ताकि सेशन अपडेट रहे।
Input : Dainik Jagran