हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 को एनएच-28 और पूसा मार्ग से जोड़ने के लिए प्रस्तावित सात किमी लंबे नये बाईपास के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग से आवंटन मांगा गया है। अगले एक माह में इसका निर्माण शुरू करने की कवायद में विभाग जुटा हुआ है। इसके लिए पथ प्रमंडल संख्या एक के कार्यपालक अभियंता ने जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेजा है।
मई में इस बाईपास के निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था। अब इसके लिए आवंटन लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पथ निर्माण विभाग को बताया गया है कि इस बाईपास के बनने से शहर के मुहाने पर रामदयालुनगर के पास हर दिन के जाम से मुक्ति मिलेगी। वाहन का दबाव कम होगा। साथ ही मध्यम वाहनों की आवाजाही के लिए दो एनएच और एक स्टेट हाइवे से जुड़ाव होगा।
आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि पहले से ग्रामीण सड़क है। उसे बाईपास के रूप में विकसित किया जाना है। मधौल से एनएच-28 पर शेरपुर अनंत होकर सनशाइन स्कूल के पास शेरपुर चौक होते हुए मिठनपुरा मोड़ से बेला होकर इस रोड को पूसा मार्ग में रोहुआ के पास मिलाया जाना है। सात किमी. लंबी इस सड़क की चौड़ाई 3.5 से 5 मीटर तक होगी। कई जगहों पर रोड के साथ नाला भी बनेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या भी नहीं रहेगी। बताया कि नारायणपुर माल गोदाम से निकलने वाली मध्यम मालवाहक गाड़ियां सीधे हाजीपुर रोड में मधौल के पास निकल सकेंगी। अभी रामदयालू नगर के पास हर दिन जाम लग रहा है। निर्माण से वाहनों का दबाव कम होगा, जिससे रामदयालुनगर में जाम से मुक्त मिलेगी। सड़क के निर्माण पर 30 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मई में भेजे गये इस बाईपास के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ ही राशि आवंटन के लिए अब डीएम के स्तर से पत्र भेजा गया है। मंजूरी मिलने पर इसी साल टेंडर कर रोड निर्माण शुरू कराने की कोशिश है।
नारायाणपुर से एनएच-28 के दिघरा चौक तक की सड़क निर्माण के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। यह सड़क चार साल पहले बनी थी जो अब जर्जर हो चुकी है। इसका जीर्णोंद्धार और चौड़ीकरण कराया जायेगा।
शहर की नई बाइपास सड़क की राशि आवंटन के लिए जिलाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव से बात की है। एक माह के अंदर इस बाइपास रोड के लिए काम शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। -अंजनी कुमार, कार्यपालक अभियंता, आरसीडी
Source : Hindustan