मुजफ्फरपुर से गायब हुए मधुबनी के शिक्षा विभाग में तैनात जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) राजेश कुमार मिश्रा का मुजफ्फरपुर से अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में डीपीओ की पत्नी अर्चना मिश्रा ने अहियापुर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। खबर मिली है कि इस अपहरण के पीछे सेक्सटॉर्शन गिरोह संलिप्त है।
बताया जा रहा है कि ब्लैकमेलर के पास उनका न्यूड वीडियो था। जिसे वो बार बार वायरल करने की धमकी दे रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उन्होंने साइबर फ्राड गिरोह को दो बार पैसे भी भेजे है। ब्लैकमेलर और पैसे भेजने की बात कर रहा था। पुलिस उनके बैंक खाते का डिटेल्स भी निकाल रही है।
मालूम हो कि डीपीओ राजेश मिश्रा का अहियापुर के अचायी ग्राम रोड नंबर पांच A में आवास है। रविवार को अवकाश के कारण वो घर आए हुए थें। दोपहर में उन्होंने अपने बड़े बेटे के साथ बैठकर खाना भी खाया लेकिन उसके बाद टहलने के लिए निकले, जिसके बाद से घर नहीं लौटे है। उनका सरकारी व निजी दोनों मोबाइल बंद बता रहा है।
दूसरी तरफ उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है उनकी पत्नी अर्चना मिश्रा का कहना है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके पति को साजिश के तहत अपहरण कर लिया गया है। हालांकि अभी तक फिरौती की रकम के लिए फोन नही आया हैं।
नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि मोबाइल के काल डिटेल्स के आधार पर जांच चल रही है। जल्द ही सारी बातें स्पष्ट हो जायेगी।