मुजफ्फरपुर जिला के वैशाली लोकसभा क्षेत्र के बरुराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर कांटा स्थित रातल मैदान में गुरुवार के दिन महागठबंधन की चुनावी सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्यरूप से रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पहुंचने वाले थे। लेकिन देर शाम हो गई उपेंद्र कुशवाहा नहीं पहुंचे। इससे आक्रोशित युवकों ने जमकर हंगामा किया। पूरा मैदान मोदी-मोदी नाम से गूँजते हुए रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए दर्जनों कुर्सियां,साउंड बॉक्स सहित अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया।
बरुराज विधायक नंदकुमार राय, उप प्रमुख मोतीपुर माशूम गौहर, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. जावेद, विधायक के पीए रविरंजन उर्फ मुन्ना समेत अन्य लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर सशस्त्र बलों के साथ पहुंची बरुराज पुलिस के सहयोग से हंगामा पर काबु पाया।
बरुराज विधायक नंद कुमार राय ने घटना को एनडीए की शाजिश बताया
वही एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी ने आरोप को बेबुनियाद बताई
एसडीओ पश्चिमी डॉ. अनिल कुमार दास ने बताया कि घटना में तोड़फोड़ हुई हैं वीडियोग्राफी हुई है। हंगामा करने वाले को चिन्हित किया जा रहा हैं। चिन्हित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट के बयान पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाई करने की निर्देश दी गई हैं।