ज्येष्ठ मास की सोमवती अमावस्या पर महाकाल सेवा दल ने सोमवार देर शाम बाबा गरीबनाथ का फूलों से महाशृंगार किया। मंदिर के महंथ पंडित अभिषेक पाठक तथा पंडित आशुतोष पाठक ने बाबा गरीबनाथ का दूध, दही ,घी, मध तथा शक्कर से अभिषेक किया। इसके बाद बाबा का महशृंगार किया गया। मौके पर आकाश चौधरी, प्रभात कुमार, आकाश सिंह राजपूत आदि थे। इधर,साहूपोखर महादेव मंदिर में सोमवार शाम भोलेनाथ का एक हजार एक सौ शाही लीची से महाशृंगार किया गया।
#AD
#AD