बिहार दिवस पर इस बार गायक जावेद अली व लोक गायिका मैथली ठाकुर सुरों का जलवा बिखेरेंगे। दोनों कलाकार 22 मार्च से गांधी मैदान में होने वाले आयोजन में प्रस्तुति देंगे। 22 से 24 मार्च के बीच गांधी मैदान, एसकेएम और रवीन्द्र भवन में कार्यक्रम होंगे। बिहार दिवस पर होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने गांधी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं हो इसीलिए गांधी मैदान का वे नियमित जायजा लेते रहेंगे। गांधी मैदान में 22 मार्च से अस्थायी थाना 24 घंटे कार्यरत रहेगा। विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से फेसबुक, यूट्यूब एवं ट्विटर पर सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण होगा। बेलट्रॉन कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण (वेव कॉस्टिंग) करेगा। 3 दिनों तक चलने वाले बिहार दिवस में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी गांधी मैदान में रहेगी। बिहार दिवस के लिए निर्धारित थीम सात निश्चय भाग-2 ‘युवा शक्ति बिहार की प्रगति’ है। कार्यक्रम स्थल के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। स्कूली बच्चे सभी स्कूलों में प्रभातफेरी निकालेंगे।
Source : Hindustan