पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को सुबह लगभग नौ बजे एक बड़ा रेलवे हादसा हुआ, जिसमें मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हुए हैं।

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अनुसार, हादसे का संघर्ष न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी इलाके में हुआ। बारिश के बीच मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की हैं।

हादसे के पश्चात, सियालदाह स्टेशन पर हेल्पडेस्क खोल दिया गया है और राहत कार्य जारी है। जिला मजिस्ट्रेट, डॉक्टर और एंबुलेंस तत्काल प्रतिक्रिया के लिए मौके पर मौजूद हैं। युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर:-

033-23508794
033-23833326

किर स्टेशन हेल्प डेस्क नंबर- 6287801805

कटिहार में हेल्पलाइन नंबर
09002041952
9771441956

आपातकालीन एनजेपी+916287801758

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD