जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की पहल पर मुशहरी के मणिकामन झील में 124.26 एकड़ भूमि पर पर्यटकीय संरचना का विकास कार्य जारी है। इस परियोजना के तहत इस स्थल को सांस्कृतिक, पारंपरिक और रोजगारपरक सुविधाओं से युक्त आधुनिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है।

इसके लिए जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी मुशहरी और अमीन को सक्रिय कर उपयुक्त भूमि की मापी करवाई और सीमांकन कर प्रस्ताव विभाग को भेजा। इसके परिणामस्वरूप पर्यटन विकास निगम ने प्रथम चरण का कार्य आरंभ कर दिया है। जिलाधिकारी ने स्थलीय भ्रमण कर मणिकामन में संचालित कार्यों और भावी कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भूमि की उपलब्धता और जिले की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया।

मणिकामन झील, जो जिला मुख्यालय से मात्र 8 किमी और प्रस्तावित फोरलेन से 1.5 किमी की दूरी पर स्थित है, जल्द ही नौकायन, वाटर स्पोर्ट्स और अन्य पर्यटकीय आकर्षणों के लिए बिहार और जिले के निवासियों का प्रमुख केंद्र बनेगा। इससे स्थानीय लोगों को अन्य जिलों में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ अपने ही जिले में मिल सकेगा।

मुख्य विशेषताएं

परियोजना के पूर्ण होने पर मणिकामन स्थल पर पर्यटक बिहारी व्यंजनों का आनंद होटल और रेस्टोरेंट में ले सकेंगे। यहां वाटर बोटिंग, नौकायन, मैरिज हॉल में शादी-विवाह की सुविधा और बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
• आर्ट गैलरी में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका को चित्रांकित किया जाएगा, जो नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक होगी।
• लेक फ्रंट, वाटर स्पोर्ट्स, पार्क और होटल जैसी सुविधाओं से यह स्थल सुसज्जित होगा।
• यह परियोजना स्थानीय व्यवसाय और रोजगार का महत्वपूर्ण आधार बनेगी।

प्रथम चरण का कार्य

मौजूदा समय में मणिकामन में प्रथम चरण का कार्य जारी है। इसमें मुख्य भवन का निर्माण, फीचर वॉल, सिटिंग ओवल, सेंट्रल प्लाजा, जल निकाय, दुकानों और प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य हो रहा है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ स्थलीय भ्रमण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, अंचलाधिकारी मुशहरी महेन्द्र शुक्ला समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मणिकामन झील का यह प्रोजेक्ट न केवल जिले के पर्यटक नक्शे पर एक नई पहचान बनाएगा, बल्कि स्थानीय विकास और रोजगार को भी बढ़ावा देगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD