TAMILNADU : मनीष कश्यप पर लगे NSA के अन्तर्गत कार्रवाई के मामले का तमिलनाडु गवर्नर ने खंडन किया है, राजभवन के अनुसार तमिलनाडु गर्वनर ने इस बाबत मंज़ूरी नहीं दी है… इस संदर्भ में तमिलनाडु राज्यपाल भवन ने प्रेस नोट जारी कर स्पष्टीकरण दिया है..
हमारे संज्ञान में आया है कि मीडिया में यह संदेश प्रसारित किया जा रहा है कि तमिलनाडु के माननीय राज्यपाल ने बिहार के एक व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई को मंजूरी दी है।
यह स्पष्ट किया जाता है कि यह सूचना सत्य नहीं है। (1/3) pic.twitter.com/7WkeZl2j4j
— RAJ BHAVAN, TAMIL NADU (@rajbhavan_tn) May 12, 2023
जिसमें कहा गया, राज्यपाल ने स्वयं किसी व्यक्ति के विरुद्ध कोई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम स्वीकृत नहीं किया है… हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे ऐसे असत्यापित फॉरवर्ड या सामग्री को साझा/प्रचारित न करें, इस प्रकार के झूठी और भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की बात भी कही गई है..