भोपाल. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा सत्ता में आने पर सूबा छोड़ने का ऐलान करने वाले शायर मुनव्वर राणा को मध्य प्रदेश में नया ठिकाना मिल सकता है. मुसीबत की घड़ी में एक शायर ही आगे आए हैं. हालांकि राना के सामने मध्य प्रदेश आने से पहले एक शर्त भी रख दी गई है. मशहूर शायर मंजर भोपाली ने मुनव्वर राणा मध्य प्रदेश आने का न्योता दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुनव्वर भाई भोपाल में आपके लिए घर हाजिर है, लेकिन यहां कम ही बोलिए ज्यादा बोलना आपके लिए नुकसानदायक साबित हुआ.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वे यूपी छोड़ देंगे. बीते दिनों जब यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आए और राज्य में एक बार फिर योगी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया, तो मुनव्वर राना सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने लगे. इंटरनेट यूजर्स उन्हें यूपी छोड़ने की सलाह देते नजर आए. खबरें यहां तक आईं कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने मुनव्वर राना का पश्चिम बंगाल का टिकट कटवा दिया है. इसके बाद ही मध्य प्रदेश में रहने वाले शायर मंजर भोपाली का यह बयान सामने आया है.
यह लिखा मंजर भोपाली ने
मंजर भोपाली ने मुनव्वर राना के लिए सोशल मीडिया पर संदेशा भेजा है. अपने फेसबुक वॉल पर भोपाली ने लिखा, ‘गुज़ारिश.., मुन्नवर भाई घर हाज़िर है …’. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई, मुन्नवर राणा ने कहा था अगर ऐसा हुआ तो उत्तर प्रदेश छोड़ दूंगा. मैंने भोपाल में उनके लिए अपने फार्म हाउस पर एक घर तैयार कराया है. अगर वो मध्य प्रदेश आना चाहते हैं तो भोपाल उन की सेवा के लिए हाज़िर है. मगर उनसे एक गुज़ारिश है…, “कम बोलिए जनाब ज़िहानत के बावजूद.’