बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने आज महागठबंधन सरकार को बड़ा झटका दिया है। दरअसल संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। इस घटना के बाद बिहार में सियासी तूफ़ान खड़ा हो गया है। महागठबंधन दावा करने में लगा है कि मांझी के फैसले से सरकार और गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
वहीं राजद ने तो स्पष्ट तौर पर कहा है कि जीतन राम मांझी का फैसला उनके लिए आत्मघाती साबित होगा। भविष्य में उन्हें अपने फैसले पर पछतावा होगा। बता दें कि राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि जीतन राम मांझी का मन तो डोलता रहता है। समय-समय पर वो ऐसा निर्णय लेते रहते है। पूर्णिया में हुई महारैली के दौरन सीएम नीतीश ने उन्हें कह दिया था कि वो इधर-उधर न भटके उनकी मांग मानी जायेगी लेकिन मांझी तो अपनी सुविधा को देखते हुए पाला बदलते रहते है।
बता दें कि संतोष सुमन ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार हम को खत्म करना चाहते है। इस आरोप पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि मांझी पहले जदयू में ही हे और उन्हें सीएम नीतीश ने ही बनाया था। संतोष मांझी राजद कोटे ही एमएलसी बने थे। उनके जाने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा 2024 में भी महागठबंधन जीतेगी और 2025 में भी महागठबंधन की जीत होगी।