पिछले कई दिनों से लगातार हुई बारिश से राजधानी पटना सहित सूबे के अन्य जिलों में बा’ढ़ जैसी स्थिति उ’त्पन्न हो गई है. बिहार के कई जिले बा’ढ़ की वि’भीषिका को झे’ल रहे हैं, वहीं राजधानी पटना में भी जलप्र’लय से लोगों को काफी परे’शानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब इस त्रा’सदी को झे’ल रहे बिहारवासियों की मदद के लिए फ़िल्मी सितारे भी आगे आएं है. बिहार के ही रहने वाले दो सिने स्टार्स मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी ने सोशल नेटवर्किंग साइट की मदद से लोगों से ये गु’हार की है जिसके बाद काफी लोग बिहार में आई बाढ़ में फं’से लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं.
#AD
#AD
बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बिहार के कई जिलों के लिए हिंदी फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के सहारे बिहार की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद देने की अपील की है. दोनों अभिनेताओं ने लोगों से अपील की कि इस विपत्ति की घड़ी में बिहार के साथ खड़े हों और मदद के लिए आगे आएं.
मनोज वाजपेयी ने की सीएम राहत कोष में मदद देने की अपील
बिहार के ही रहने वाले फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ट्विटर पर भारी बारिश से पटना समेत बिहार के दूसरे हिस्सों में बिगड़ रहे हालात पर कई दफे अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने लोगों से बाढ से पीडित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद देने की भी अपील की है. मनोज वाजपेयी द्वारी की गई इस अपील के बाद कई लोगों ने बिहार के सीएम रिलीफ फंड में पैसे दिये हैं.
Dear friends, Bihar needs you.
Please help, share and spread the word.
Bihar CM Relief Fund: https://t.co/X02s6c8VC1
Help through Paytm: https://t.co/NEtYnQuJJh
W/ @NitishKumar @vijayshekhar @udayfoundation #BIHARfloods
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 30, 2019
बिहार को हम सबके मदद की ज़रूरत है , इस वक़्त । नीचे डिटेल है मुख्यमंत्री राहत कोष का । मेरी संवेदना और प्रार्थना है,हालात जल्दी बेहतर हों। pic.twitter.com/H8feUHzkR0
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) September 30, 2019
पंकज त्रिपाठी ने शेयर किया मुख्यमंत्री राहत कोष का लिंक
बिहार के एक और अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी बाढ पीड़ितों के लिए मदद की अपील की है. ट्विटर पर पंकज त्रिपाठी ने लिखा है “बिहार को हम सबके मदद की ज़रूरत है,इस वक़्त.नीचे डिटेल है मुख्यमंत्री राहत कोष का.मेरी संवेदना और प्रार्थना है,हालात जल्दी बेहतर हों.” पंकज त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री राहत कोष का लिंक भी शेयर किया है.
Input : Live Cities