बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद सांसद मनोज झा ने जिस तरह से नाम लेकर ठाकुर (राजपूत) जाति का अपमान किया है, उसके लिए पार्टी के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को क्षमा मांगनी चाहिए। राजद नेता के इस बयान से यह भी साफ हो गया है कि ए टू जेड का दावा उसका झूठा है। उन्होंने कहा कि मनोज झा ने राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन (महिला आरक्षण ) विधेयक का विरोध करते हुए जो कविता पढी, वह ठाकुर जाति के लोगों के प्रति दुराग्रह और अपमान से भरी थी।

बुधवार को बयान जारी कर सुशील मोदी ने कहा है कि राजद ने इससे पहले ठाकुर सहित सभी ऊंची जातियों के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने के एनडीए सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया था और विधेयक के विरोध में वोट डाले थे। राजद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को एक लोटा पानी कहकर अपमानित किया था। उन्होंने कहा कि राजद हिंदू धर्म का अपमान करने वाली ऐसी भ्रष्ट और परिवारवादी पार्टी है, जिसमें एम-वाई के अलावा किसी का सम्मान नहीं। यह कभी ए टू जेड की पार्टी नहीं हो सकती है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

वहीं मनोज झा द्वारा संसद के विशेष सत्र में एक कविता के जरिए एक समाज वर्ग को अपमानित करने के विरोध में भाजपा ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला फूंका। इस मौके पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि राजद की शुरू से रणनीति समाज, जाति को बांटने को रही है। लालू प्रसाद एक बार फिर उसी रणनीति को लेकर चाल चली है। उन्होंने राजद को चुनौती देते हुए कहा कि राजद के अध्यक्ष को अब समझ लेना चाहिए कि उसका सूर्य अस्त हो गया है। भाजपा ऐसे किसी भी समाज तोड़ने वाले बयान की निंदा करता है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD