देश के मशहूर सिंगर-कंपोजर और डिस्को किंग बप्पी लहिरी आज गुरूवार को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। बप्पी दा का आज मुंबई के विले पार्ले में स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे बप्पा लहिरी ने रोते हुए उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता के निधन के बाद से ही उनकी बेटी रीमा सदमे में हैं। रीमा फूट-फूटकर रोती नजर आई। बता दें कि, बप्पी लाहिरी का 69 साल की उम्र में कल बुधवार को निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थे और ऑब्स्ट्रक्टवि स्लीप एपनयिा और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से जूझ रहे थे। कल उन्होंने मुंबई स्थित अस्पताल में आखिरी सांस ली।
बेटे के आने के बाद आज सुबह शुरू हुआ अंतिम सफर
बता दें कि, बुधवार को बप्पी दा का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था क्योंकि, उनका बेटा अमेरिका में रहता है। ऐसे में परिवार ने उसके भारत लौटने तक बप्पी दा का अंतिम संस्कार आज गुरूवार को लिए रोक दिया था। बेटे के आज सुबह साढ़े तीन बजे करीब मुंबई पहुंचने के बाद बप्पी दा की सुबह अंतिम यात्रा शुरू हुई जो विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट पर पहुंची। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
फैंस ने दी अंतिम विदाई
लाखों लोगों के दिलों में राज करने वाले बप्पी दा भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हो, लेकिन उनके फैंस के दिलों में हमेशा वो अपनी आवाज और संगीत के जरिए जिंदा रहेंगे। बड़ी संख्या में बप्पी दा के फैंस उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान शक्ति कपूर, विद्या बालन, मीका सिंह, बिंदु दारा सिंह, उदित नारायण, शान, अभिजीत भट्टाचार्य, अलका याग्निक, ईला अरुण, भूषण कुमार, निखिल द्विवेदी, बी. सुभाष, रूपाली गांगुली, सुनील पाल समेत कई सेलेब्स शमशान घाट में मौजूद रहे।
मनोरंजन इंडस्ट्री को लग रहे लगातार झटकें
मनोरंजन इंडस्ट्री को इस साल की शुरूआत में ही कई झटकें लग चुके हैं। देश के मशहूर गायक और कंपोजर बप्पी लहिरी के निधन अलावा हाल ही में देश ने सुर कोकिला लता मंगेशकर को भी खोया है। इसके अलावा बाॅलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का भी इन ही दिनों में निधन हुआ है। इसी के साथ पंजाब के अभिनेता दीप सिद्धू की भी कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है।