मुजफ्फरपुर विधान परिषद चुनाव की तिथि की घोषणा भले चुनाव आयोग द्वारा नही किया गया हो लेकिन जिले की राजनीति सरगर्मी काफी तेजी से बढ़ रहा है।
एक तरफ निवर्तमान एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह का दबदबा के सामने अब आरजेडी ने अपने सभी कार्यकर्त्ता सहित सभी जनप्रतिनिधियों से संभू सिंह के पक्ष में तैयारी करने को लेकर हरी झंडी दे दी है।
तेजस्वी यादव के शादी बाद लालू प्रसाद यादव का पटना आने के बाद बुधवार को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिहार प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष के पहल से मुजफ्फरपुर के सभी वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री को पटना बुला कर संभू सिंह के पक्ष में समर्थन देने को अपील की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात पर संभू सिंह ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर आज राजद के जिलाध्यक्ष,विधायक सहित सभी माननीय लोगों से हमारे नेता ने मुझे एमएलसी चुनाव में मदद करने को लेकर अपील की है।
वही इस मुलाकात पर मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने कहा की संभू सिंह ही हमारे आरजेडी के एमएलसी प्रत्यासी होंगे।और हमलोग पार्टी के सिपाही है पार्टी का आदेश है की यह विधान परिषद का चुनाव संभू सिंह का चुनाव नही हमसब का चुनाव है। और हमलोग इस बार जिला में विधान परिषद का चुनाव भारी अंतराल से जीत रहे है।