मुजफ्फरपुर। रविवार को शहर के सिकंदरपुर जर्दा फैक्ट्री गली स्थित विवाह भवन सभागार में बाबा गरीबनाथ सेवा दल (रामगढ़ परिवार) का विशेष बैठक आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता दल के अध्यक्ष चंदन कुमार ने किया। मंच का संचालन करते हुए दल के संस्थापक अरविंद अकेला ने कोर कमेटी की सहमति से दल का प्रधान संरक्षक संजीव कुमार शर्मा के नाम का घोषणा कर बनाया गया। इसके साथ ही दर्जनों लोगों को अन्य पदों पर भी मनोनीत किया गया। इसके पूर्व बैठक का शुभारंभ प्रधान संरक्षक संजीव शर्मा, मुख्य संरक्षक अभिषेक पाठक, संरक्षक साकेत सिंह,अनुराग पाठक, भारतेन्दु कुमार,अध्यक्ष चंदन कुमार, प्रभारी रवि महतो और रामबाबू महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बैठक को सम्बोधित करते दल के प्रधान संरक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि तीन वर्षों के बाद बाबा का सेवा करने का मौका मिला हैं लोग इस बार अधिक से अधिक संख्या में कांवरिया के आने की सम्भावना पहली सोमवारी से ही रहेगा इस लिए हमलोगों को विश्वास है कि दल के सभी लोग कांवरिया का हर संभव मदद करेंगे। प्रशासन और मंदिर द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस का भी पालन करेंगे। संरक्षक भारतेंदु कुमार ने बताया कि रामगढ़ परिवार पहले से भी कई वर्षों से निकाले जा रहे तिरंगा यात्रा के कारण अपनी पहचान बना चुका है अब स्वयंसेवक के रूप में भी पहचान बनाएगी। दल के अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि अनुशासन ही हमारे दल का पहचान बनेगा। कार्यकारी अध्यक्ष सोनू चौहान ने कहा कि जब से दल खुला है तब से हमारे सदस्यों की संख्या बढ़ता जा रहा है अगले साल सबसे अधिक संख्या में हमारा दल बाबा नगरी में सेवा देगा। मुख्य सचिव सौरभ सोनी ने बताया कि अलग-अलग ग्रुप में बटकर सेवा देगा बाबा गरीबनाथ सेवा दल।
बैठक में प्रभारी रवि महतो, संरक्षक साकेत सिंह, व्यवस्थापक रामबाबू महतो, उपाध्यक्ष रोहित केवट,कोषाध्यक्ष समर उर्फ राजा चौहान, सचिव मोहित कुमार, महासचिव मनीष कुमार,शत्रुघ्न कुमार,सचिव दिलीप कुशवाहा, सह सचिव शंकर कुमार, शिवा सोनी, पंकज, अभिषेक रंजन, मेघा,निधि, रंजीता , संध्या, काजल, रौनक, अभिनव,आकाश, राहुल, सन्नी, नीरज,प्रमोद, संजोग, अमिश, रंजीत, अंकित, मनीष, राघव बाबा, दीपक आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।