बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भक्षक’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। भूमि की यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में भूमि पेडनेकर के अलावा संजय मिश्रा, साईं ताम्हणकर और आदित्य श्रीवास्तव अहम भूमिकाओं में है। इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है।
VIDEO :
‘भक्षक’ फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूमि की यह फिल्म ‘मुजफ्फरपुर शेल्टर होम’ केस से मिलती है। हालांकि फिल्म के निर्देशक पुलकित ने इस बात से इंकार कर दिया है। उन्होंने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि यह फिल्म किसी एक घटना पर आधारित या केंद्रित नहीं है। काफी रिसर्च के बाद फिल्म का निर्माण किया गया है। मुजफ्फरपुर की घटना पर आधारित एक कहानी भी फिल्म में है लेकिन पूरी फिल्म उस पर नहीं है।
बता दें कि ‘भक्षक’ में भूमि पेडनेकर एक पत्रकार की भूमिका में है जो सच्चाई तक पहुंचने के लिए जान की बाजी लगा देती है। 9 फरवरी को यह ओटीटी पर रिलीज होगी। दर्शक इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। गुजरी खान इस फिल्म की सह निर्माता है।