बुधवार को वैशाली की सांसद वीणा देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिख कर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता विद्रोह में कालापानी की सजा पाकर शहीद हुए 28 शहीदों के बड़कागांव स्थित स्मारक स्थल पर हर साल 18 सितंबर को सरकारी आयोजन कर उनका शहादत दिवस मनाने को लेकर कैबिनेट से प्रस्ताव को मंजूरी देने को लेकर पत्र लिखा है।

पत्र में सांसद के द्वारा बिहार राज्य अभिलेखागार द्वारा प्रकाशित किताब गदर इन तिरहुत और बिहार राज्य जनगणना द्वारा जारी ई- पत्रिका जनगणना स्वर की कॉपी संलग्न कर भेजा गया है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

पुरे पत्र के आलोक में सांसद वीणा देवी ने बताया की हमारे वैशाली लोकसभा के बड़कागांव से 18 सहित पूरे तिरहुत के 28 शहीदों को अंग्रेजी हुकूमत के सरकार ने कालापनी की सजा देकर अंडमान निकोबार भेज दिया जहा से वह लोग कभी लौट ना सकें और उनकी कुल संपत्ति जप्त कर ली गई। हम माननीय मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिख कर 18 सितंबर को सरकारी स्तर से शहादत दिवस मनाने को लेकर कैबिनेट से स्वीकृति प्रदान करने को प्रस्ताव भेजी हूं।

semi-automatic-water-level-controller-v-skart

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD