मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर शाखा आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इसका लक्ष्य लोगों को सुविधाएं पहुंचाना है।

जैसा कि आप सब जानते हैं, मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित वातानुकूलित एंबुलेंस सेवा जो कि पिछले कई साल से अपने शहर वासियों को सेवा देती आ रही है, एंबुलेंस सेवा का काफी लोगों को लाभ हुआ है। एंबुलेंस सेवा अपने शहर से लेकर हर जगह के लिए उपलब्ध है।

मारवाड़ी युवा मंच की ओर से एक और पहल की गई। नॉर्थ बिहार की पहली शव वाहन से 2015 में तत्कालीन अध्यक्ष श्री विवेक कुमार अग्रवाल जी ने शुरुआत की। तीरथ सेवा शहर से पहलेजा घाट पटना मुजफ्फरपुर के आसपास की जगहों पर भी उपलब्ध है।

एंबुलेंस सेवा के लिए आप संयोजक श्री रवि मोटानी से संपर्क कर सकते हैं। वही मुक्ति रथ के लिए आप संयोजक श्री संजय जगनानी से संपर्क कर सकते हैं। भाड़े के तौर पर एक जायज मूल्य अनुसूचित की गई है।

संपर्क सूत्र:

एंबुलेंस: 9431240692

शव वाहन: 9334196352

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD