पावर हाउस चौक स्थित सर्किट हाउस के पास शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मोटर पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है। कुछ ही देर में दुकान में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया।
लोगों ने इसकी सूचना मकान मालिक त्रिलोकी नाथ प्रकाश को दी। दुकान के मेन गेट पर शीशा लगे होने के कारण स्थानीय लोगों को आग पर काबू पाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। दुकान होते हुए आग की लपटों ने दो मंजिला मकान को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दूसरी मंजिल पर गोदाम में लगी आग के कारण पूरे परिसर में धुंआ भर गया था। दुकानदार के पुत्र देवांशु ने बताया कि घटना में 35 लाख से अधिक की संपत्ति जल गई है। रविवार को क्षति का आकलन करने के बाद इसकी लिखित जानकारी फायर ब्रिगेड व थाने में दी जाएगी। शीशा तोड़ने के दौरान फायर ब्रिगेड के जवान गौरव कुमार का हाथ कट गया। जख्म गहरा होने से काफी खून गिरने लगा। अगलगी पर काबू पाने में स्थानीय मो. नौशाद को भी चोटें आयी है। थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
Source : Hindustan