मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदुल्लापुर इलाके में शुक्रवार को आग लग गई। इस अगलगी आठ घर जलकर राख हो गए। वहीं करीब 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना के दौरान इलाके में अफरातफरी की स्थिति बन गई। अगलगी में 3 बकरियां जल गई। इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।
अगलगी के कारण के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि- मोहल्ले में एक नारियल पेड़ के पास से अचानक आग लगी। वहां से उठती चिंगारी से आग की लपट ने 8 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें तेजी से इलाके में फैल गई। आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना थाना व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 3 यूनिट को बुलाया गया। इसके बाद करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इसमें करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस दौरान इलाके में कोहराम मचा रहा। पीड़ित सरून निशा ने बताया कि अगलगी में करीब 8 घर जले हैं। इसमें मो.अलिसें, असरफ, लालबाबू, हबीब, जुमन, लड्डू, मुश्ताक, नुरबाबू का घर जलकर राख हो गया।
अगलगी में दो बकरियां समेत 3 जानवर भी जलकर मर गए। वहीं घर में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। साथ ही बताया गया कि इसमें तीन मोटरसाइकल, आठ साइकल, फ्रीज, वासिंग मशीन और कूलर समेत करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है। फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि दो सिलिंडर भी ब्लास्ट किया है। इसमें एक छोटा सिलिंडर व एक बड़ा सिलिंडर शामिल है। जांच की जा रही है।
Source : Dainik Bhaskar