नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की शिकार हो गई है. उत्तर प्रदेश के इटावा में नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं.
VIDEO | Fire breaks out in a train, travelling to Bihar's Darbhanga from New Delhi, in Uttar Pradesh's Etawah. Firemen on the spot. More details awaited. pic.twitter.com/yjVWmUyygU
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2023
भारतीय रेलवे में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लगने की खबर है. यह घटना इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है. जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस की एक बोगी में भीषण आग लग गई. इससे बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई है. सूचना है कि ट्रेन में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. इस दौरान यात्रियों ने खुद की जान ट्रेन से कूद कर बचाई.
अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके से आई तस्वीर और वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक है. सीपीआरओ के मुताबिक, इटावा से पहले सराय भूपत स्टेशन से ट्रेन गुजरते समय स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच मे धुंआ देखा था.
स्टेशन मास्टर ने वॉकी टॉकी से ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को सूचना देकर ट्रेन रुकवाई और पावर ऑफ कराया गया. इसके बाद स्लीपर कोच में यात्रियों को उतार लिया गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है. हालांकि पहले खबर थी कि हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं और लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई.
आज, 15 नवंबर यानी बुधवार को ट्रेन में आग लगने की ये पहली घटना नहीं है. समस्तीपुर में भागलपुर से जयनगर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में धमाके के साथ आग लग गई थी. इसमें एक महिला रेल यात्री सहित कुछ अन्य यात्री घायल हो गए. इस मामले में आरपीएफ की टीम एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Source : Aaj Tak