साल 2015 में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में BSF काफिले पर हुए हमले का मास्टरमाइंड लश्कर आतंकी हंजला अदनान पाकिस्तान में मारा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने अदनान को पाकिस्तान के कराची में गोली मार दी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

अदनान को लश्कर के चीफ हाफिज सईद का करीबी माना जाता था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हंजला अदनान को 2 और 3 दिसंबर की मध्य रात्रि कराची स्थित उसके घर के बाहर गोली मार दी गई। हमलावरों ने उसे चार गोलियां मारीं।

हमले के तुरंत बाद लश्कर आतंकी को पाकिस्तानी आर्मी बेहद सीक्रेट तरीके से अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी 5 दिसंबर को मौत हो गई। आपको बता दें कि हाल ही में हंजला अदनान ने अपना ऑपरेशन बेस रावलपिंडी से कराची शिफ्ट कर लिया था।

अदनान को साल 2015 में BSF काफिले पर हुए जिस हमले का मास्टमाइंड माना जाता है, उस अटैक में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे जबकि 13 जवान घायल हुए थे। इसके अलावा अदनान की साल 2016 में कश्मीर के पंपोर में CRPF काफिले पर किए गए हमले में भी बड़ी भूमिका है। इस हमले में CRPF के 8 जवान शहीद और 22 घायल हो गए थे।

Source : Jansatta

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD